देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. आज तय कार्यक्रम के अनुसार, वंदेमातरम के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी. जिसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं, राज्यपाल का अभिभाषण संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. हालांकि, बजट सत्र के पहला दिन काफी हंगामेदार रहने वाला है. क्योंकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. वहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिवालीखाल से विधानसभा परिसर तक किसी भी प्रकार का जुलूस-प्रदर्शन पर रोक लगाते हुए पुलिस ने धारा-144 लागू कर दिया है.
Uttarakhand Budget 2023: आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र, कांग्रेस के विरोध को देखते धारा-144 लागू - Gairsain budget session begins
13 मार्च से गैंरसैण विधानसभा में उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी. जिसके बाद सीएम धामी मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे. वहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते को देखते हुए पुलिस ने धारा-144 लागू कर दिया है.
![Uttarakhand Budget 2023: आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र, कांग्रेस के विरोध को देखते धारा-144 लागू Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17969769-thumbnail-4x3-koikdkdkd.jpg)
विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण संपन्न होने के बाद सीएम धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक की जाएगी. बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. दरअसल, सोमवार यानी आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में विधायक निधि बढ़ाए जाने का प्रस्ताव, शराब नीति, पुलिस एक्ट में संशोधन, बजट को कैबिनेट में अंतिम मंजूरी मिलने के साथ ही कुछ विभागों के नियमावली में संशोधन समेत अन्य तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंत्रिमंडल निर्णय ले सकता है.
वहीं, विधानसभा बजट सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं. क्योंकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने जहां एक और विधानसभा को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है. वहीं, दूसरी ओर सदन के भीतर भी कांग्रेस के विधायक तमाम मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष पर हमलावर नजर आएंगे. विधानसभा सत्र के मद्देनजर विपक्षी दल कांग्रेस ने पहले ही 'गैरसैंण चलो' अभियान के तहत करीब 9 मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव और विशाल प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार कर ली है. कुल मिलाकर सदन के भीतर और सदन के बाहर कांग्रेसी तमाम मुद्दों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते नजर आएंगे.