उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक से नौ मार्च के बीच गैरसैंण में होगा उत्तराखंड का बजट सत्र

उत्तराखंड सरकार इस बार का बजट सत्र गैरसैंण में कराने जा रही है, जो एक से नौ मार्च के बीच होगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद इसकी घोषणा की है.

गैरसैंण
गैरसैंण

By

Published : Feb 1, 2021, 3:47 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने बजट सत्र की घोषणा कर दी है. इस बार का बजट एक से नौ मार्च के बीच गैरसैंण में आहूत किया जाए. इस महत्वपूर्ण सत्र में राज्य के विकास का भावी रोडमैप तैयार किया जायेगा. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की.

गैरसैंण में आहूत किया जाएगा उत्तराखंड का बजट सत्र.

पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस ने बजट 2021 को बताया निराशाजनक

साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस साल उत्तराखंड का बजट सत्र वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए एक से नौ मार्च के बीच आहूत किया है, जो गैरसैंण विधानसभा में होगा. इस बजट में प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा. बता दें कि इस बजट सत्र के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘आपका बजट आपके सुझाव’ के तहत ने समाज के प्रबुद्ध लोगों, युवाओं और महिलाओं से सुझाव मांगे थे.

वहीं, सोमवार को पेश किए गए केंद्रीय आम बजट को लेकर भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने केंद्रीय बजट को जनहित में बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details