देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने बजट सत्र की घोषणा कर दी है. इस बार का बजट एक से नौ मार्च के बीच गैरसैंण में आहूत किया जाए. इस महत्वपूर्ण सत्र में राज्य के विकास का भावी रोडमैप तैयार किया जायेगा. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की.
एक से नौ मार्च के बीच गैरसैंण में होगा उत्तराखंड का बजट सत्र
उत्तराखंड सरकार इस बार का बजट सत्र गैरसैंण में कराने जा रही है, जो एक से नौ मार्च के बीच होगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद इसकी घोषणा की है.
साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस साल उत्तराखंड का बजट सत्र वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए एक से नौ मार्च के बीच आहूत किया है, जो गैरसैंण विधानसभा में होगा. इस बजट में प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा. बता दें कि इस बजट सत्र के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘आपका बजट आपके सुझाव’ के तहत ने समाज के प्रबुद्ध लोगों, युवाओं और महिलाओं से सुझाव मांगे थे.
वहीं, सोमवार को पेश किए गए केंद्रीय आम बजट को लेकर भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने केंद्रीय बजट को जनहित में बताया.