देहरादूनःगैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित बजट सत्र समाप्त हो गया है. इस बार बजट सत्र में न केवल कई तरह के महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, बल्कि कई वजहों से सत्र चर्चा में रहा. सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होते ही कांग्रेस ने अपमान का आरोप लगा दिया. फिर गन्ना किसानों को भुगतान समेत विशेषाधिकार हनन मामले पर विपक्ष ने हंगामा किया. इतना ही नहीं सदन में कागज भी फेंके गए. जिस पर विपक्ष के सदस्यों को निलंबित करना पड़ा. इसके अलावा कई ऐसे घटनाक्रम हुए जिससे गैरसैंण का बजट सत्र सुर्खियों में रहा.
राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस हुई थी हमलावरःदरअसल, 13 मार्च को गैरसैंण में विधानसभा सत्र शुरू हुआ. पहले दिन विधानसभा में राज्यपाल गुरमीत सिंह जब अपना अभिभाषण पढ़ रहे थे, तब शुरुआती घंटे में ही सदन में खूब हंगामा हुआ. आलम ये रहा कि पूरा विपक्ष वेल में आ गया. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को बीच में आकर कांग्रेसी विधायकों से कहना पड़ा कि शुरुआती घंटे में ही इस तरह का आचरण ठीक नहीं है. विधानसभा की गरिमा को बनाकर रखना होगा, लेकिन कांग्रेसी विधायक नहीं माने. लिहाजा, शुरुआती दिन से ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कांग्रेस को नसीहत देती हुई नजर आईं.
ये भी पढ़ेंःहरदा बोले- राज्यपाल ने विधानसभा और संविधान का अपमान किया, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को बताया 'संकल्प विहीन', कहा- बजट भी होगा शिगूफा
पूर्व सीएम हरीश रावत भी गैरसैंण पहुंचे और राज्यपाल को ही घेराःकांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी गैरसैंण पहुंचे. ऐसा पहली बार हुआ, जब अभिभाषण के तुरंत बाद कांग्रेस के नेताओं ने सरकार नहीं, बल्कि राज्यपाल को ही घेरना शुरू कर दिया. हरीश रावत ने विधानसभा के बाहर खड़े होकर यह बयान दिया कि राज्यपाल में विधानसभा की मर्यादा का अपमान किया है. यह संविधान का भी अपमान है. भला कोई राज्यपाल कैसे मीडिया को संबोधित कर सकता है.
गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर विपक्ष का हंगामाः वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्यपाल को लेकर कई तरह की बातें की थी. इसके बाद सत्र अगले दिन तक स्थगित रहा. 14 मार्च को विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन गन्ना मूल्य और गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर से सदन के बाहर और सदन के भीतर खूब हंगामा किया. इसके बाद विपक्ष ने सदन से बायकॉट भी किया.
ये भी पढ़ेंःगन्ना लेकर कांग्रेस का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन, सभी विधायक निलंबित
विशेषाधिकार हनन मामले में हंगामा, सदन में कांग्रेस विधायकों की नारेबाजीःविधानसभा सत्र उस समय चर्चा में आ गया, जब कांग्रेस के जसपुर विधायक आदेश चौहान ने विशेषाधिकार हनन मामले में हंगामा शुरू किया. इसके बाद तो विधानसभा अध्यक्ष का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कांग्रेस के विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया. कांग्रेसी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के सामने ही माइक तोड़ते दिखे. इसके बाद कांग्रेसी विधायक सदन में ही नारेबाजी करने लगे, लेकिन इन सबके बीच प्रेमचंद अग्रवाल अपना बजट पढ़ते रहे.