उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की शराब कांड पर बजट सत्र में हो सकता है हंगामा, प्रीतम ने सत्र को बताया ऐतिहासिक - रुड़की शराब कांड

सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. इस बार रुड़की शराबकांड पर सत्र हंगामेदार हो सकता है.

रुड़की शराबकांड पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

By

Published : Feb 10, 2019, 6:08 PM IST

देहरादून: सोमवार से शुरू होने जा रहे उत्तराखंड बजट सत्र में कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रुड़की में जहरीली शराब मामले में इस बार सदन में जोरदार हंगामा होने वाला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस बजट सत्र को ऐतिहासिक करार दिया है. क्योंकि, इस बार के बजट सत्र में सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है.

पढे़ं- राजकीय चिकित्सालय में नशे की हालात में फार्मासिस्ट मरीजों को लगा रहे इंजेक्शन, लोगों से कर रहे अभद्रता

प्रीतम ने कहा कि पिछले बजट सत्र में सरकार ने कहा था कि 15 दिन के भीतर गन्ना किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है. बेरोजगार नौजवान सड़कों पर रोजगार मांग रहे हैं और सरकार पर उन पर लाठी चार्ज करा रही है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

प्रीतम ने कहा कि पूरे प्रदेश के कर्मचारी आंदोलनरत हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन 2 सालों में भाजपा सरकार ने कौन सी उपलब्धि हासिल की है? इसलिए भी यह बजट ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. इसलिए कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को सदन में घेरने की तैयारी पूरी कर ली है.

रुड़की शराब कांड पर भी कांग्रेस मुखर होती नजर आ रही है. कांग्रेस लगातार मृतकों के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा और आश्रितों को नौकरी दिए जाने की मांग रह रही है. जिसको लेकर कांग्रेस ने आबकारी मंत्री प्रकाश पंत और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस्तीफे की मांग की है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार से होने जा रहे बजट बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार प्रबल हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details