देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 14 जून से 20 जून तक होना है, जिसको लेकर आज विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और बसपा नेता मोहम्मद शहजाद ने शिरकत की. सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने सभी दलों के नेताओं से अनुरोध किया कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए सभी दलों के सहयोग की आवश्यकता है.
Uttarakhand Budget Session: सर्वदलीय बैठक में सदन को सुचारू रूप से चलाने पर हुई चर्चा - Uttarakhand Budget Session
कल से शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा की बैठक बुलाई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से सदन चलाने में सहयोग की अपील की है, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने सदन की कार्यवाही में सहयोग देने की बात कही है.
इस दौरान बैठक में मौजूद सभी दल के नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वास्त किया कि सदन की कार्यवाही में किसी तरह का व्यवधान नहीं होगा. जहां तक हो सकेगा सदन चलाने में सहयोग दिया जाएगा. सर्वदलीय नेताओं की बैठक के बाद विधानसभा में अध्यक्ष ने कार्यमंत्रणा की बैठक की.
पढ़ें- आगामी विधानसभा सत्र को लेकर उत्तराखंड पुलिस मुस्तैद, DGP ने अधिकारियों को दिये निर्देश
कार्यमंत्रणा की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से बातचीत की, जिसमे यह तय किया गया कि सदन की कार्यवाही में क्या कुछ किया जाएगा और सरकार की तरफ से क्या कामकाज लाया जाएगा.