उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बजट सत्रः कोरोना जांच के बाद ही मिलेगी विधायकों-अधिकारियों को एंट्री

आगामी एक मार्च से गैरसैंण में होने जा रहे बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस बार विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड टेस्ट करना अनिवार्य होगा.

dehradun
विधानसभा बजट सत्र को लेकर शुरू हुुई तैयारियां

By

Published : Feb 24, 2021, 6:58 AM IST

देहरादून: एक मार्च से गैरसैण के भराड़ीसैंण में विधानसभा के बजट सत्र शुरू होगा. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते किसी को भी बिना टेस्ट के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. कहा कि अब तक विधानसभा में 593 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं. साथ ही सदन में आने वाले विधायकों के बारे में जल्द होने वाली कैबिनेट बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली कैबिनेट बैठक में लाए गए महिलाओं से संबंधित अध्यादेश को भी बजट सत्र में पारित किया जाएगा.

विधानसभा बजट सत्र को लेकर शुरू हुुई तैयारियां

गैरसैंण में होने जा रहे बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस बार दर्शक दीर्घा और अधिकारी दीर्घा में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश पत्र नहीं जारी किया जाएगा. सत्र के दौरान गैर सरकारी व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही प्रिंट मीडिया को पीटीआई और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना विभाग के माध्यम से एएनआई के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: जोशीमठ जलप्रलयः राहत-बचाव कार्य के बीच 70 शव बरामद, ऋषि गंगा झील के प्रवाह को चौड़ा करने का प्रयास

कोविड के चलते सूचना विभाग की ओर से मीडियाकर्मियों को सीमित मात्रा में ही प्रवेश के लिए पास आवंटित किए जाएंगे. विधानसभा परिसर में विधायकों के साथ आने वाले सहवर्ती का प्रवेश विधानभवन में वर्जित किया गया है. प्रवेश केवल परिसर में ही अनुमन्य होगा. पूर्व विधायकों को भी परिसर में आने से बचने का अनुरोध किया गया है. राज्यपाल के अभिभाषण के समय सूचना विभाग की ओर से ही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details