उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बजट सत्र की आज से शुरुआत, पहले दिन हंगामे के आसार - Sources say MLAs angry

भराड़ीसैंण में बजट सत्र शुरू होने से कुछ घंटों पहले विधायकों की नाराजगी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, खराब व्यवस्थाओं से नाराज विधायकों ने जमकर हंगामा किया है. वहीं, सत्र के पहले दिन हंगामे के आसार दिखाई दे रहे हैं.

Budget
गैरसैंण में भड़के विधायक

By

Published : Mar 2, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 8:01 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से भराड़ीसैंण विधानसभा में शुरू होगा. वहीं, इस सत्र का आगाज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बजट अभिभाषण से होगा. सूत्रों के मुताबिक, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अभिभाषण का विरोध करने के संकेत दिए हैं. ऐसे में विपक्ष के तल्ख तेवरों को देखते हुए पहले ही दिन सदन में हंगामा होने के आसार हैं. क्योंकि, सत्र शुरू होने से कुछ घंटों पहले विधायकों के अव्यवस्थाओं को लेकर अपनी नाराजगी जताई है.

आज से उत्तराखंड का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए राज्यपाल भराड़ीसैंण पहुंच चुकी हैं. वहीं, राज्यपाल का भराड़ीसैंण पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका स्वागत किया. बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी भराड़ीसैंण पहुंच चुके हैं. साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अधिकांश विधायक देर शाम तक भराड़ीसैंण पहुंच गए थे. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कांग्रेस विधायक मंडल दल की बैठक ली और विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में दो दिन का एजेंडा तय किया गया.

उधर, भराड़ीसैंण में बजट सत्र शुरू होने से कुछ घंटों पहले विधायकों की नाराजगी सामने आई है. सत्र में भाग लेने के लिए पक्ष-विपक्ष के विधायक सोमवार को ही भराड़ीसैंण पहुंच गए थे. विधायकों को रहने और खाने की व्यवस्था विधानसभा प्रशासन ने की है. लेकिन बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध ना होने पर विधायकों ने अपनी नाराजगी जताई और हंगामा किया.

ये भी पढ़ें:कुंजवाल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- गैरसैंण को लेकर सरकार गंभीर नहीं

वरिष्ठता के अनुसार विधायकों को कमरे ना दिए जाने के साथ ही कमरे में कुर्सी और मेज को लेकर आपत्ति जताई गई है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने क्षेत्रवाद और जातिवाद को लेकर व्यवस्था करने पर व्यवस्थापकों के ऊपर आरोप लगाया है. वहीं, कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने व्यवस्थाओं को लेकर व्यवस्थापकों के अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details