देहरादूनः उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने चौथी युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. निवेदिता ने सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित इस चैंपियनशिप में हरियाणा की मुक्केबाज गीतिका को 3-2 से हराया है. बीते साल स्वीडन में गोल्डन गर्ल बॉक्स कप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के बाद निवेदिता ने काफी सुर्खियां बटोरा था.
युवा चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में हरियाणा और सर्विसेज खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) का वर्चस्व देखा गया. हरियाणा की महिलाओं में अपनी टीम चैंपियनशिप खिताब को बरकरार रखने में सफलता हासिल की. जबकि, एसएससीबी ने पुरुषों की श्रेणी का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
राष्ट्रीय यूथ पुरुष व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने दूसरा स्थान हासिल किया है. राज्य के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, चार सिल्वर व तीन कांस्य पदक जीते हैं. इससे पूरे राज्य में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा क्रिकेट में बिखेर रहीं जलवा, कहा- देवभूमि में प्रतिभा की कमी नहीं
हरियाणा ने महिला वर्ग में 7 स्वर्ण और 5 रजत समेत 12 पदकों के साथ अपने सफल अभियान का समापन किया. जबकि, एसएससीबी ने पुरुषों की स्पर्धा में 10 पदक (7 स्वर्ण और 3 रजत) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.
पहले मुकाबले में गीतिका की हार के बाद, तमन्ना ने पिछले साल के चैंपियन हरियाणा को महिला वर्ग में अपना पहला स्वर्ण दिलाया. टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहीं तमन्ना ने 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में राजस्थान की अंजलि चौधरी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी.
ये भी पढ़ेंःटोक्यो ओलंपिक: नीदरलैंड्स को हराकर विजयी आगाज चाहेगी भारतीय महिला हॉकी टीम