उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा: 24 जुलाई से बॉर्डर होंगे सील, पड़ोसी राज्यों की पुलिस से लेंगे सहयोग - Uttarakhand borders will be sealed

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर लगी रोक के बाद बॉर्डर पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई हैं. क्योंकि उन्हें अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तराखंड में प्रवेश से रोकना होगा. ऐसे में 24 जुलाई से बॉर्डर को सील करने की तैयारी चल रही है. साथ ही पड़ोसी राज्यों की पुलिस से मदद की भी प्रदेश पुलिस को दरकार है.

uttarakhand-borders
24 जुलाई से बॉर्डर होंगे सील

By

Published : Jul 15, 2021, 5:43 PM IST

देहरादून:कोरोना संक्रमण को देखते हुए धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि यूपी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा पर रोक नहीं लगाई गई है. जिसको लेकर प्रदेश में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगाने के लिए 24 जुलाई से राज्य के सभी बॉर्डरों को सील किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से चलने के संकेत हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस को कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित इंफोर्समेंट के लिए यूपी पुलिस से कितना सहयोग मिलेगा, यह बड़ा सवाल है. वहीं, 24 जुलाई से राज्य से लगते सभी बॉर्डर को सील कर सेक्टर अधिकारी सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की तैयारी चल रही है.

24 जुलाई से बॉर्डर होंगे सील

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कांवड़ियों की Entry Ban, पड़ोसी राज्यों को पहुंचाया जाएगा गंगाजल

उत्तराखंड और सभी पड़ोसी राज्यों की पुलिस से इंफोर्समेंट कार्रवाई को लेकर एक सप्ताह के भीतर हरिद्वार में इंटर स्टेट की दूसरी बैठक आयोजित की जाएगी. ताकि पड़ोसी राज्यों से कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित इंफोर्समेंट को लेकर उनका भी सहयोग लिया जा सके.

वहीं, कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित कार्रवाई को लेकर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 13 जिलों के सभी एसपी-एसएसपी सहित गढ़वाल और कुमाऊं रेंज अधिकारियों को सरकार के आदेश को हर हाल में लागू करने के कड़े निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा रद्द, हरिद्वार को कोरोना केंद्र नहीं बनाना चाहती सरकार

उधर उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा प्रतिबंध पर इंफोर्समेंट के लिए अन्य पड़ोसी राज्यों की पुलिस से कितना सहयोग मिल पाएगा, यह बड़ा सवाल हैं. हालांकि इसके लिए एक सप्ताह के भीतर होने वाली इंटर स्टेट पुलिस बैठक का इंतजार हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस के लिए कांवड़ यात्रा को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करना एक बड़ी चुनौती का विषय बना हुआ है.

राज्य में कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के चलते डीजीपी अशोक कुमार ने लोगों से हरिद्वार नहीं आने की अपील की है. साथ ही लोगों से स्थानीय मंदिरों में जाकर सावन का जल अभिषेक करने को कहा है.

ये भी पढ़ें:कांवड़ यात्रा पर बोले CM धामी, भगवान नहीं करेंगे पसंद किसी की जान जाए

डीजीपी ने कहा कांवड़ यात्रा को पूर्णत: प्रतिबंधित करने को लेकर इंटर स्टेट पुलिस की अगले एक सप्ताह में हरिद्वार में एक महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी, जिसमें सभी संबंधित राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर कांवड़ यात्रा प्रतिबंध इंफोर्समेंट को लेकर आपसी सहयोग लिया जाएगा.

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड से लगते सभी बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा. वहां अलग-अलग सेक्टर बांटकर इंफोर्समेंट अधिकारी सहित अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा. ताकि कांवड़ यात्रा जो प्रतिबंध है, उसको हर हाल में लागू किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details