उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

कोरोना वायरस के चलते के 23, 24 मार्च और 25 मार्च को होने वाली उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, यह परीक्षाएं भविष्य में कब की जाएगी? इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.

dehardun news
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं

By

Published : Mar 21, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 8:08 AM IST

देहरादूनःकोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस कड़ी में अब आगामी 23, 24 और 25 मार्च को होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

बोर्ड परिक्षाएं स्थगित.

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाओं को पहले ही कैंसिल कर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी थी, लेकिन राज्य में बोर्ड की परीक्षाएं जारी थी. इस बीच अभिभावकों के निवेदन और कोरोना वायरस को लेकर बढ़ते खतरे को देखते हुए अब शिक्षा विभाग ने बोर्ड की बाकी बची परीक्षाओं को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद अब 23, 24 और 25 मार्च को होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःCM त्रिवेंद्र ने लोगों से की अपील, कहा- कोरोना संक्रमण से बचाव सामाजिक जिम्मेदारी

इससे पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात करते हुए स्वास्थ्य चिंताओं को ध्यान में रखकर शिक्षा सचिव को बोर्ड परीक्षा पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. आदेश में लिखा गया है कि अभिभावकों की चिंता और शिक्षकों के निवेदन के बाद कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह निर्णय को लिया गया है. हालांकि, यह परीक्षाएं भविष्य में कब की जाएगी? इसे लेकर आदेश में कोई जिक्र नहीं किया गया है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details