रामनगरःउत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है. परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. शुक्रवार को 12वीं क्लास का हिंदी का पेपर संपन्न हुआ था. वहीं, आज से 10वीं की परीक्षाएं भी विधिवत शुरू हो गई हैं.
प्रदेश में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 2018-19 की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से इंटरमीडिएट हिंदी विषय के प्रश्न पत्र के साथ शुरू हो चुकी है. इसी के तहत आज हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा हिंदी के प्रश्न पत्र के साथ 10 बजे से शुरू हो गई है. परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले सभी छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी ली गई. जिसके बाद परीक्षा सुचारू रूप से जारी है.
वहीं, परीक्षार्थियों का कहना है कि उन्होंने प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए पूरी तैयारी की है. पहली बार प्रदेश स्तर पर बोर्ड परीक्षा दे रहे कुछ परीक्षार्थी उत्साहित तो कुछ नर्वस भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मेहनत और लगन पर विश्वास रखते हुए अच्छे नंबर लाने की बात कर रहे हैं.
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की 10वीं की परीक्षाएं हुईं शुरू.
गौर हो कि इस बार हाई स्कूल की परीक्षा में 1 लाख 49 हजार 9 सौ 50 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जिसमें जिसमें 76 हजार नौ सौ दो छात्र और 73 हजार 48 छात्रायें शामिल हैं. बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके लिए प्रदेश में 1317 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 231 संवेदनशील और 27 अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. वहीं, दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं में 2 लाख 74 हजार 8 सौ 27 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं.
इस बार उत्तराखंड बोर्ड का पूरा फोकस नकल विहीन परीक्षा करवाने पर है. इसके लिए बोर्ड ने राज्य स्तर पर दो, बोर्ड स्तर पर तीन सचल दस्ते बनाए हैं. इसके अलावा जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और आंतरिक परीक्षा कक्ष पर भी सचल दस्ते लगाए गए हैं. दोनों मंडलों में हो रही परीक्षाओं में ये सचल दस्ते पूरी निगरानी रखेंगे. परीक्षा के दौरान किसी भी किस्म का इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, पेजर, टैबलेट आदि ले जाने की अनुमति नहीं है.
वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार बोर्ड परीक्षा जल्दी कराया जा है. हाईस्कूल बोर्ड का परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा.