उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्डः 31 जुलाई को आएंगे 10वीं, 12वीं के रिजल्ट, ऐसे तैयार हुए रिपोर्ट कार्ड - अरविंद पांडे जारी करेंगे परीक्षा परिणाम

उत्तराखंड बोर्ड 2021 का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी होने जा रहा है. शिक्षा विभाग ने रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 29, 2021, 3:20 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा की तिथि का ऐलान कर दिया गया है. आगामी 31 जुलाई को सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित करेंगे.

गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से इस संबंध में उत्तराखंड बोर्ड रामनगर के अधिकारियों को परीक्षा परिणाम जारी करने के मद्देनजर तैयारियां पूरी करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कोरोना काल में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन पिछली कक्षा के परिणाम के आधार पर किया जा रहा है.

इस आधार पर बनाया गया 10वीं का रिपोर्ट कार्डःकक्षा 10वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम कक्षा 9वीं के परीक्षा परिणाम और 10वीं के इंटरनल एग्जाम के आधार पर तैयार किया गया है. इसके तहत कक्षा 9 के 75% मार्क्स को आधार बनाया जा रहा है. वहीं, 10वीं के इंटरनल परीक्षाओं का भी 25% अंक परीक्षाफल में जोड़ा जाएगा.

इस आधार पर बनाया गया 12वीं का रिपोर्ट कार्डः कक्षा 12वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम कक्षा 10वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर तैयार किया गया है. इसके तहत 10वीं के परीक्षा परिणाम से 50% अंक जोड़े जा रहे हैं. वहीं 11वीं की परीक्षा से 40% अंकों के साथ ही 12वीं के इंटरनल परीक्षा के 10% अंक भी परीक्षा फल में जोड़े जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में स्कूलों को खोले जाने की तैयारियां तेज, एक ही रंग में नजर आएंगे सभी सरकारी विद्यालय

बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड के अंतर्गत कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्रों की कुल संख्या 1,48,350 है. इसमें 76,995 बालक और 71,355 बालिकाएं हैं. वहीं कक्षा 12वीं के छात्रों की संख्या 1,22,198 है. जिसमें 59,835 बालक व 62,363 बालिकाएं हैं. इस तरह कुल मिलाकर देखें तो आगामी 31 जुलाई को बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे उत्तराखंड बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के 2,70,548 बच्चों का इंतजार खत्म हो जाएगा.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी का कहना है कि 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने का कार्य तेजी से चल रहा है. परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र एक महीने के अंदर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि मार्च-अप्रैल में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने परीक्षा रद्द करा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details