देहरादून/पिथौरागढ़/रुद्रपुर/टिहरी/पौड़ी/मसूरीः पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लीट रोके जाने से नाराज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय का घेराव किया. पंजाब में प्रधानमंत्री के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ता सबसे पहले भाजपा महानगर कार्यालय में एकत्रित हुए. उसके बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय कूच करने निकले. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने एश्ले हॉल चौक पर बैरिकेडिंग लगाए थे, लेकिन प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग लांघकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के पास पहुंच गए.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. वहां टकराव की स्थिति उत्पन्न होते देख पुलिस ने किसी तरह भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित किया. इस दौरान मौके पर गहमागहमी का माहौल बना रहा. बड़ी मुश्किल से भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस एश्ले हॉल चौक की तरफ ले गई.
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी की सुरक्षा में चूक: CM धामी बोले- कांग्रेस ने बेशर्मी की हद पार की
वहां पहुंचकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नेहा जोशी के नेतृत्व में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान नेहा जोशी ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोका गया, जिसका भाजपा घोर विरोध करती है.
इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. लालचंद शर्मा का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में यदि चूक हुई है तो उसकी कार्रवाई गृहमंत्री को करनी चाहिए थी, क्योंकि उनके अंडर में ही प्रधानमंत्री के लिए रास्तों की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाती है.
पिथौरागढ़ में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
पंजाब सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में भाजपा सड़कों पर उतर आई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में पंजाब सरकार का पुतला जलाया और जोरदार प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे पंजाब की कांग्रेस सरकार की साजिश बताते हुए कहा कि उनके इशारे पर ही आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री का रास्ता रोका और उनके काफिले के पास तक पहुंच गए. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को अपनी ओछी हरकतों से बाज आने की चेतावनी भी दी.
ये भी पढ़ेंःModi in Bhatinda: 'सीएम को थैंक्स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया', क्या चुनाव में भी मुद्दा बनेगा पीएम का बयान?