उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, कार्यसमिति की बैठक में वोट प्रतिशत बढ़ाने पर होगा मंथन

कार्यसमिति बैठक का मुख्य उद्देश्य 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव है. बीजेपी को लोकसभा चुनाव में जिन स्थानों पर कम वोट मिले थे, उसके कारणों पर अध्यन किया जाएगा. ताकि वहां पर बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके और बीजेपी के साथ नए कार्यकर्ता जुड़ सकें.

ऋषिकेश में बीजेपी की बैठक

By

Published : Jun 22, 2019, 7:56 PM IST

ऋषिकेश:लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटें जीतने बाद अब बीजेपी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार से ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम में बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में पांचों सांसदों समेत कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद हैं.

पढ़ें-त्तराखंड पहुंचे NSA अजीत डोभाल ने कुलदेवी के मंदिर में की जानें कौन सी पूजा?

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने बताया कि यह कार्यसमिति कार्यशाला दो दिनों तक चलेगी. इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट करेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश भी मौजूद रहेंगे. इसमें बीजेपी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्यों के साथ-साथ प्रदेश के पांचों सांसद मौजूद रहेंगे.

ऋषिकेश में बीजेपी की बैठक

कार्यसमिति बैठक का मुख्य उद्देश्य 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव है. बीजेपी को लोकसभा चुनाव में जिन स्थानों पर कम वोट मिले थे, उसके कारणों पर अध्यन किया जाएगा. ताकि वहां पर बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके और बीजेपी के साथ नए कार्यकर्ता जुड़ सकें. इसके साथ ही बैठक में बीजेपी की सदस्यता 20 प्रतिशत तक की बढ़ाने की रूप रेखा तैयार की जाएगी. श्याम जाजू ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से कार्यकर्ता जीत के बाद सुस्त नहीं पड़ेंगे, बल्कि वो और तेजी से कार्य करेंगे.

पढ़ें- कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला की हालत गंभीर

बैठक में मौजूद प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने बताया कि बीजेपी हर तीन माह के अंतराल में इस तरह की बैठक करती है. सबसे पहले राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक होती है, उसके बाद प्रदेश कार्यकारणी और फिर जिला कार्यकारिणी की व मंडल कार्यकारणी की बैठक होती है. हालांकि लोकसभा चुनाव के कारण यह बैठक देर से हो रही है, लेकिन इस तरह की बैठक होती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details