देहरादून:बीजेपी विधायक उमेश काऊ के एक कथित ऑडियो से पार्टी की अंदरूनी सियासत गरमा गई है. बीजेपी संगठन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर जांच कराने की तैयारी कर ली है. उधर पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी इशारों ही इशारों में अपना रुख साफ कर दिया है कि अनुशासन तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
उत्तराखंड बीजेपी ने विधायक उमेश शर्मा के कथित ऑडियो मामले को गंभीरता से लिया है. फिलहाल मामले पर संगठन ने ऑडियो की जांच कराने का मन बनाया है. खास बात यह है कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के आरोप भी उमेश शर्मा पर लगे हैं. बीजेपी समर्थित प्रत्याशी वीर सिंह चौहान पहले ही विधायक उमेश शर्मा पर निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन करने का आरोप लगा चुके हैं, लेकिन अब कार्रवाई की तलवार विधायक उमेश शर्मा पर लटकती नजर इसलिए भी आ रही है, क्योंकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीधे तौर पर अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह दी है.
पढ़ें- बीजेपी विधायक उमेश शर्मा के ऑडियो पर पार्टी में तनाव, अधिकृत प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप