देहरादून:भारतीय जनता पार्टी की हलद्वानी में प्रदेश कार्य समिति की बैठक सम्पन्न होने के बाद अब भाजपा राज्य के 13 जिलों में कार्यसमिति के बैठकों को सम्पन्न करवा रही है. भाजपा की जिलों की कार्यसमिति की बैठक 24 जून को सम्पन्न होगी. उसके बाद भाजपा अपने 252 मंडलों में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी. पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य यह है कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को मजबूत कर उनकी जिम्मेदारियों को निर्धारित किया जाता है, जिससे कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए सजग प्रहरी की तरह कार्य करें.
उत्तराखंड बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बनाई रणनीति, 252 मंडलों में करेगी बैठक - dehradun latest hindi news
उत्तराखंड में बीजेपी अपने हर संगठन को मजबूत करने और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्य समितियों की बैठक करवा रही है. बीती 8 जून को हल्द्वानी में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न की गई. इसके 10 दिनों के भीतर प्रदेश के सभी जिलों में भी जिला कार्य समितियों की बैठकें होनी हैं.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि बीती 8 जून को हल्द्वानी में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न की गई. इसके 10 दिनों के भीतर प्रदेश के सभी जिलों में भी जिला कार्य समितियों की बैठकें होनी हैं. दो दिन में (19 जून से 20 जून) तक सभी जिलों की कार्यसमिति की बैठक संपन्न हो जाएगी, मात्र एक जिले की बैठक 23 और 24 जून को सम्पन्न होगी. जिला कार्यसमिति की बैठक पूर्ण होने के बाद 252 मंडलों में बैठक सम्पन्न की जाएगी. कुलदीप कुमार ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार आमजन के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है. आज प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच रहा है.
कुलदीप कुमार ने कहा कि इन बैठकों में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया है कि केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए, जिससे कि कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं से अछूता न रहे. पार्टी का उद्देश्य है कि बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं सहित मंडल प्रमुखों और जिला अध्यक्ष को मजबूत करना है. इन बैठकों में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा गया है.