देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर कस ली है. आज सोमवार 21 अगस्त को देहरादून से बीजेपी ने वोटर चेतना महाअभियान की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल से सभी प्रमुख बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था, जहां उन्हें नए वोटरों को साधने का टास्क दिया गया.
वोटर चेतना महाअभियान के तहत बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को 18 साल के ऊपर के युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का लक्ष्य दिया है. यानी वोटर आईडी बनवाई जाएगी. इसके अलावा जिन लोगों के नाम में वोटर लिस्ट में कोई त्रुटि है, उसको भी सही कराया जाएगा. जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हट गये थे, उनके नाम फिर से वोटर लिस्ट में जुड़वाये जाएंगे.
पढ़ें-Haridwar Library Scam: मदन कौशिक के खिलाफ लगाई गई PIL को SC ने किया खारिज, मिली बड़ी राहत