उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी का कथित वीडियो वायरल, खनन को लेकर हो रही है डील - कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो वायरल

उत्तराखंड बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंड से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी का एक वायरल वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें कापड़ी बोल रहे हैं कि चुनाव के बाद पांच से सात मिनिस्टर उनकी जेब में होंगे. उत्तराखंड में जो भी काम होगा, वो सब करवा देंगे. इसके साथ ही कापड़ी पैसे लेकर खनन करवाने की हामी भर रहे हैं.

BHUWAN KAPDI STING
भुवन कापड़ी का वीडियो वायरल

By

Published : Feb 13, 2022, 8:35 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 8:57 PM IST

खटीमा: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होना है. ऐसे में उत्तराखंड बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी किसी से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. इस पूरी बातचीत में कापड़ी बोल रहे हैं कि चुनाव के बाद पांच से सात मिनिस्टर उनकी जेब में होंगे. उत्तराखंड में जो भी काम होगा, वो सब करवा देंगे. इसके साथ ही कापड़ी पैसे लेकर खनन करवाने की हामी भर रहे हैं.

उत्तराखंड बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस वीडियों को ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि 'जैसा गुरू वैसा चेला... ‘हार’दा कैमरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करते पकड़े जाते हैं और उनके चेले कैमरे पर 'खनन' का खुलेआम कारोबार कर रहे हैं. ये हाल तब है जब ये सत्ता में नहीं हैं. इनके इरादों को समझिए...अगर ये कहीं गलती से भी सत्ता में आ गये तो पूरे उत्तराखंड को बेच देंगे'.

ये भी पढ़ें:अमित शाह की टिप्पणी पर बोले हरदा- 'उत्तराखंड के लिए भौकूंगा, ज्यादा गड़बड़ की तो काटूंगा भी'

वहीं, मतदान की एक शाम पहले सोशल मीडिया में आया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी डंके की चोट पर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वह अगर जीतते भी नहीं है, तब भी पांच से सात मिनिस्टर उनकी जेब में रहेंगे. उत्तराखंड के अंदर जो भी काम हो, वह संबंधित नेता से उसका हाथ पकड़कर वह काम करवा देंगे.

बहरहाल, भुवन कापड़ी का यह वीडियो कब का और कहां का है, इसकी ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है. उत्तराखंड बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग को लेकर भी सवाल खड़े किये गए हैं. वहीं, सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल होने से कहीं न कहीं उत्तराखंड कांग्रेस को थोड़ा नुकसान हो सकता है, जो सीएम पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश में अवैध खनन को लेकर लगातार निशाने पर ले रही थी.

Last Updated : Feb 13, 2022, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details