देहरादून: भाजपा ने नकल विरोधी अध्यादेश को लेकर सीएम धामी का धन्यवाद करते हुए कांग्रेस पर सीबीआई जांच की आड़ में युवाओं के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि हमारी सरकार देश का पहला सबसे सख्त नकल निरोधक कानून लेकर आई है. लेकिन दिल्ली में सीबीआई का विरोध करने वाली कांग्रेस युवाओं को रोजगार से दूर करने के षड्यंत्र के तहत राज्य में सीबीआई जांच की मांग कर रही है.
सीएम धामी की जमकर की तारीफ:सुरेश जोशी ने आगे कहा कि अब तक जितनी भी भर्ती प्रक्रियाओं में गड़बड़ी या नकल की बात सामने आई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर ऐतिहासिक व सख्त कार्रवाई के साथ रिकॉर्ड गिरफ्तारियां हुई हैं. इसके अतिरिक्त सरकार अपने वादों के अनुरूप लगातार भर्ती कैलेंडरों के अनुशार प्रदेश में रिक्त सभी पदों पर युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी जुटी है. लेकिन पुराने एवं वर्तमान भर्ती प्रकरणों में लगातार धांधलियों का सामने आना और गिरफ्तार आरोपियों की जमानत मिलने के कारण सरकार देश का सबसे सख्त नकल निरोधक कानून लेकर आई है. जिसमें नकल कराने वालों को न्यूनतम 10 वर्ष से लेकर अधिकतम आजीवन कारावास के साथ नकल करने वालों को 3 से 7 वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है. इस कानून का स्वागत करते हुए पार्टी संगठन प्रदेश के समस्त कार्यकर्ताओं एवं जनता की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त करता है.
पढ़ें-Patwari Exam: कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा, खुली सील को लेकर आयोग ने जारी किया बयान