देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यकर्ता राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड में कार्य योजना की सभी जिला बैठक संपन्न हो गईं हैं. अब 28 अक्टूबर से मंडल प्रशिक्षण वर्ग शुरू किए जाएंगे. वहीं, आज से विषय प्रमुखों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है.
हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कार्य योजना बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप सभी जिला स्तरीय कार्य योजना बैठकें पूरी हो गईं हैं. बैठकों में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, राजेंद्र भंडारी सहित प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ज्योति गैरोला मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहे, जबकि वरिष्ठ नेता विनय रोहिला, वीरेन्द्र बिष्ट, डॉ मुनेंद्र और कुंदन परिहार बैठक संयोजक रहे.
मंडल कार्यकर्त्ता राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण प्रमुखों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से कार्यक्रमों की जानकारी दी गई, जहां कार्यकर्ताओं का बड़े नेताओं से संपर्क और समन्वय बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, मुख्यमंत्री द्वारा एक समिति का गठन किया गया है, जो कार्यकर्ताओं की समस्या का निराकरण करेगी.