देहरादून:31 अगस्त को उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की एक बैठक होने जा रही है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन के मुताबिक बैठक में राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी शामिल होंगे.
राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, केंद्रीय मंत्री नकवी और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शिरकत करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बैठक स्थल पर उपस्थित रहेंगे.