उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Bageshwar By-Election के बाद होगा धामी कैबिनेट का विस्तार! बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने किया इशारा - बागेश्वर न्यूज

Uttarakhand cabinet expansion उत्तराखंड में धामी सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर बागेश्वर उपचुनाव के बाद बीजेपी हाईकमान कोई बड़ा फैसला ले सकता है. इसका संकेत खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया. उन्होंने बताया कि जल्द ही धामी कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 1:32 PM IST

देहरादून: बागेश्वर उपचुनाव के बाद बीजेपी के विधायकों और कार्यकताओं को बड़ी सौगात मिलने वाली है. इस सौगात का इशारा खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया. महेंद्र भट्ट से जब धामी कैबिनेट के विस्तार को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव के बाद धामी कैबिनेट के खाली पड़े चार पदों को भरा जाएगा. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी जाएगी. बागेश्वर उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होगा और 8 सितंबर बागेश्वर उपचुनाव का परिणाम आएगा.

दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल रविवार 27 अगस्त को एक दिवसीय हरिद्वार दौर पर आए थे. इस दौरान उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच बंद कमरे में लंबी चर्चा हुई थी. बता दें कि उत्तराखंड की धामी सरकार में लंबे समय से चार मंत्री पद खाली चल रहे है. ऐसे में पार्टी के अंदर लंबे समय से इन पदों को भरने की मांग चल रही है, जिसको लेकर कई विधायक अपने-अपने जुगाड़ में भी लगे हुए हैं. हालांकि अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान के बाद इन चर्चाओं को और हवा मिल गई है.
पढ़ें-पंजाबी सभा के 'विभाजन की विभीषिका' कार्यक्रम में बोले सीएम धामी- 'बंटवारे ने खींची नफरत और सांप्रदायिकता की लकीर'

धामी सरकार के कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं को इसलिए और बल मिला है, क्योंकि बीते दो महीने के अंदर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धामी 6 बार दिल्ली के चक्कर लगा चुके हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के कई मंत्रियों और संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात भी की है.

बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच अंदरखाने विधायक भी अपनी-अपनी लॉबिंग में लगे हैं. कहा तो यहां तक जा रहा है कि कई विधायक दिल्ली में अपने आकाओं के संपर्क में हैं और मंत्री पद पाने के लिए पूरी जोर अजमाइश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details