उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संगठनात्मक चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, कार्यशाला का किया आयोजन - बीजेपी कार्यशाला न्यूज

संगठन के चुनाव प्रक्रिया के दौरान आपसी सामंजस्य और कमेटियों के गठन करने पर काम किया जा रहा है. इस दौरान पार्टी नेता एक-दूसरे के खिलाफ गुटबाजी या मतभेद न रखें इसको लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं.

बीजेपी

By

Published : Sep 2, 2019, 5:43 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 6:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी में बूथ स्तर के संगठनात्मक चुनाव को इसी महीने पूरा किया जाना है. जिसके लिए पार्टी में चुनावी गतिविधियां तेज कर दी गई है. इस कड़ी में देहरादून महानगर में चुनाव अधिकारियों को कार्यशाला के जरिए चुनावी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई.

दरअसल, उत्तराखंड बीजेपी में 11 सितंबर से 30 सितंबर तक बूथ स्तर के चुनाव कराए जाने हैं. जिसके लिए पार्टी ने चुनाव अधिकारियों को प्रक्रियाओं की जानकारी देकर आगे की तैयारियों को तेज कर दिया है. देहरादून महानगर कार्यालय में सोमवार को चुनाव अधिकारियों समेत महानगर के पार्टी नेताओं को चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी गई.

पढ़ें- भगवान भरोसे एक लाख की आबादी! लंबे समय से डॉक्टर का पद चल रहा रिक्त

इस दौरान महानगर के सभी विधायकों ने भी कार्यशाला में शिरकत की. यूं तो कार्यक्रम के दौरान चुनावी प्रक्रिया को लेकर ही बात हुई, लेकिन इस दौरान पार्टी नेताओं ने चुनाव के दौरान आपसी मतभेद को दूर रखने की भी सलाह दी.

संगठनात्मक चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी

बता दें कि संगठन के चुनाव प्रक्रिया के दौरान आपसी सामंजस्य और कमेटियों के गठन करने पर काम किया जा रहा है. इस दौरान पार्टी नेता एक-दूसरे के खिलाफ गुटबाजी या मतभेद न रखें इसको लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें- इस शहर के जर्रे-जर्रे में बसे हैं बापू, आज भी मौजूदगी का एहसास कराता है हरिजन गुरूद्वारा

संगठन चुनाव की कार्यशाला में पार्टी के सभी नेताओं को चुनावी नियमों की भी जानकारी दी गई. साथ ही कार्यक्रमों की पूरी लिस्ट भी बताई गई. इस दौरान कैसे चुनाव अधिकारियों को चुनाव संपन्न कराना है इस पर भी देहरादून प्रभारी के स्तर पर जानकारियां दी गई.

Last Updated : Sep 2, 2019, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details