देहरादूनःलोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी करते हुए उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए अभियान शुरू किया है. भाजपा 18 से 35 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को देहरादून प्रदेश मुख्यालय में दर्जनों युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अभियान का शुभारंभ किया.
मंगलवार को वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. जानकी नौटियाल के नेतृत्व में हरिद्वार के चार दर्जन से ज्यादा युवाओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने देहरादून भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलवाई. इसके साथ ही भाजपा ने 18 से 35 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान की भी शुरुआत की. इस मौके पर पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों को संबोधित करते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि देश ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों का एक ऐसा काला कालखंड झेला है, जिसने देश की विकास की रफ्तार को हमेशा अवरुद्ध करने का काम किया है. उन्होंने युवाओं से कहा कि शायद आप लोगों ने गलत नीतियों का दौर नहीं देखा होगा. जिसके कारण देश लंबे समय तक केवल विकासशील बना रहा. लेकिन विकसित देश नहीं बन पाया.