देहरादून: उत्तराखंड भाजपा (Uttarakhand BJP) ने आज अपने प्रवक्ता और मीडिया से प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. उत्तराखंड भाजपा ने 12 प्रदेश प्रवक्ता बनाए हैं. साथ ही पार्टी ने पांच नेताओं को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा कर्नल अजय कोठियाल की है. कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) को भाजपा ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपनी प्रवक्ताओं की टीम तैयार कर ली है. शनिवार को भाजपा ने प्रवक्ताओं और सह मीडिया प्रभारी की सूची जारी की. जिसमें देहरादून से लेकर पिथौरागढ़, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी जिले के नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई. इस सूची में 12 प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं. जिसमें से चार प्रदेश प्रवक्ता पूर्व में भी इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. इसी तरह पांच सह मीडिया प्रभारी भी बनाए गए हैं.