उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बीजेपी के पदाधिकारी दिल्ली एमसीडी चुनाव में करेंगे प्रचार, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी - उत्तराखंड बीजेपी के प्रचारक

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. दिल्ली में लाखों प्रवासी उत्तराखंडी रहते हैं. इस बार उत्तराखंड मूल के 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. लिहाजा, वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने भी विधानसभा स्तर पर 14 और वार्ड स्तर पर 28 लोगों को चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली भेज दिया है.

BJP state media incharge Manveer Singh Chauhan
मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान

By

Published : Nov 23, 2022, 7:18 PM IST

देहरादूनःदिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर उत्तराखंड बीजेपी ने विधानसभा और वार्ड स्तर पर चुनाव प्रचार के लिए पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सूची जारी की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर विधानसभा स्तर पर 14 और वार्ड स्तर पर 28 लोगों को चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली भेजा गया है. इस बार दिल्ली एमसीडी चुनाव में पहली बार उत्तराखंड मूल के रिकॉर्ड 10 कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है.

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में उत्तराखंड के प्रवासी वोटरों (Uttarakhandi Voter in Delhi) से संपर्क एवं चुनावी कार्यों के समन्वय में सहयोग के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की टीम भेजी गई है. इसके तहत पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम विधानसभा स्तर पर कार्य करेगी. जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, कैलाश शर्मा, पुष्कर काला, दीपक मेहरा, विनय रुहेला, राकेश नैनवाल, सौरभ थपलियाल, नवीन ठाकुर, राजेश कुमार, नीरज पांथरी, गणेश ठाकुराठी, राकेश राणा, रविंद्र कटारिया, प्रकाश हरबोला शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली नगर निगम चुनाव में किंग मेकर होंगे उत्तराखंड के लाखों प्रवासी, लुभाने की मची होड़

इसी प्रकार प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी के नेतृत्व में 28 पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर पर कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा उत्तराखंड बीजेपी महिला मोर्चा (Uttarakhand BJP Mahila Morcha) की टीम आशा नौटियाल के नेतृत्व में पहले से ही दिल्ली चुनाव में काम में लगी है. मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि बीजेपी पुरजोर चुनाव की तैयारियों (Delhi Municipal Corporation Election) में जुटी है.

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय भी चुनाव में शिरकत करने के लिए बुधवार को दिल्ली रवाना हो चुके हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले चरण का दौरा चुनाव प्रचार में पहले ही शिरकत कर चुके है. मनवीर चौहान ने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) में पहली बार रिकॉर्ड 10 उत्तराखंड मूल के कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है, जो आप पार्टी और कांग्रेस के मुकाबले कई गुणा ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली चुनाव में उत्तराखंडी वोटरों को रिझाने के लिए खूब चल रहा गढ़वाली गाना 'केजरी दिदा..'

ABOUT THE AUTHOR

...view details