देहरादूनःदिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर उत्तराखंड बीजेपी ने विधानसभा और वार्ड स्तर पर चुनाव प्रचार के लिए पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सूची जारी की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर विधानसभा स्तर पर 14 और वार्ड स्तर पर 28 लोगों को चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली भेजा गया है. इस बार दिल्ली एमसीडी चुनाव में पहली बार उत्तराखंड मूल के रिकॉर्ड 10 कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है.
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में उत्तराखंड के प्रवासी वोटरों (Uttarakhandi Voter in Delhi) से संपर्क एवं चुनावी कार्यों के समन्वय में सहयोग के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की टीम भेजी गई है. इसके तहत पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम विधानसभा स्तर पर कार्य करेगी. जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, कैलाश शर्मा, पुष्कर काला, दीपक मेहरा, विनय रुहेला, राकेश नैनवाल, सौरभ थपलियाल, नवीन ठाकुर, राजेश कुमार, नीरज पांथरी, गणेश ठाकुराठी, राकेश राणा, रविंद्र कटारिया, प्रकाश हरबोला शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली नगर निगम चुनाव में किंग मेकर होंगे उत्तराखंड के लाखों प्रवासी, लुभाने की मची होड़