उज्जैन: पांच राज्यों विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. उत्तराखंड में 70 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है. अब चुनाव के बाद जीत की कामना लिए उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक बाबा महाकाल की शरण में आए. उन्होंने महाकाल की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे गंगा घाट पर मोनी बाबा के आश्रम भी पहुंचे.
महाकाल की शरण में मदन कौशिकः14 फरवरी को प्रदेश चुनाव खत्म होते ही उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक उज्जैन पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल और देव दर्शनों का लाभ लेकर चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की. इस दौरान बीजेपी नेता कौशिक ने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया. मदन कौशिक शाम करीब 6 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद मंगलनाथ रोड स्थित मोनी बाबा के आश्रम पहुंचे.