उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकाल की शरण में पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष कौशिक, यहां चढ़ाई चादर - मदन कौशिक उज्जैन दौरा

उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. अब चुनाव के बाद उत्तराखंड में बीजेपी की जीत और सत्ता में वापसी की कामना लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे.

Madan Kaushik visit mahakal temple
मदन कौशिक महाकालेश्वर के दर्शन

By

Published : Feb 19, 2022, 10:39 PM IST

उज्जैन: पांच राज्यों विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. उत्तराखंड में 70 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है. अब चुनाव के बाद जीत की कामना लिए उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक बाबा महाकाल की शरण में आए. उन्होंने महाकाल की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे गंगा घाट पर मोनी बाबा के आश्रम भी पहुंचे.

महाकाल की शरण में मदन कौशिकः14 फरवरी को प्रदेश चुनाव खत्म होते ही उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक उज्जैन पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल और देव दर्शनों का लाभ लेकर चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की. इस दौरान बीजेपी नेता कौशिक ने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया. मदन कौशिक शाम करीब 6 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद मंगलनाथ रोड स्थित मोनी बाबा के आश्रम पहुंचे.

मदन कौशिक ने मोनी बाबा की समाधि पर चढ़ाई चादर.

ये भी पढ़ेंःBJP विधायक संजय गुप्ता को सता रहा हार का डर! मदन कौशिक को बोला गद्दार

देवी राजराजेश्वरी के भी किए दर्शनःकौशिक ने गंगा घाट पर मोनी बाबा की आराध्य देवी राजराजेश्वरी 18 भुजाओं वाली के दर्शन कर माल्यार्पण किया एवं प्रार्थना कर ब्रह्मलीन मोनी बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाई एवं पूजा-अर्चना की. साथ ही 108 वर्षीय महायज्ञ के दर्शन भी किए. इस अवसर पर उन्होंने संत श्री सुमन भाई जी से भेंट भी की. उनके आने पर आश्रम के बटुक एवं पुजारियों ने मंत्र जाप से उनकी अगवानी की.

महाकाल के दरबार में मदन कौशिक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details