देहरादून: कुंभ में कोरोना जांच घोटाला मामले पर कांग्रेस लगातार राज्य सरकार को घेरने में लगी है. कांग्रेस ने मामले में हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में न्यायिक जांच करवाने की मांग की है. वहीं, कोरोना से लाखों लोगों की हुई मृत्यु के लिए भाजपा सरकार पर हत्या का मुकदमा करने की मांग की है, जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. जिसके जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
मदन कौशिक ने कहा कि ऐसे नेताओंं पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए, जिन्होंने देश में बनी वैक्सीन नहीं लगायी. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में जिस कंपनी की रिपोर्ट में धांधली की शिकायत मिली, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. उसका भुगतान भी रोक दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. मदन कौशिक ने कांग्रेस के उपवास पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने नेताओं के लिए उपवास रखना चाहिए, जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है.
कांग्रेस पर मदन कौशिक का तंज. ये भी पढ़ें:'BJP का मुकाबला किसी राजनीतिक दल से नहीं, राष्ट्र विरोधी ताकतों से है'
मदन कौशिक ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों में अधिक डेथ रेट रहा तो किस पर मुकदमा दर्ज करने की बात की गई. दुनिया कोरोना से त्रस्त है और भारत भी इससे अछुता नहीं है. ऐसे समय में लोगो के साथ खड़ा होकर उनकी मदद करने का समय है, लेकिन कांग्रेस आपदा को अवसर मान रही है और किसी न किसी तरह राहत कार्यों में अड़ंगा लगा रही है.
कौशिक ने कहा कि कांग्रेस वैक्सीन पर भी राजनीति कर रही है. इसमें भी उसकी हताशा छिपी है. केंद्र के सहयोग और कोरोना के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम कोरोना से जंग जरूर जीतेंगे. कांग्रेस को ऐसे वक्त में राजनीति के बजाय सेवा कार्यों पर अपनी ताकत लगानी चाहिए और कोरोना से लड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाना चाहिए.
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़ा मामले में हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में न्यायिक जांच करवाने की मांग की है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर 25 जून को हरिद्वार में गंगा तट पर उपवास करने की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने कोरोना से लाखों लोगों की हुई मृत्यु के लिए भाजपा सरकार पर हत्या का मुकद्दमा करने की मांग की है, जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.