उत्तराखंड

uttarakhand

बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर लगाया चीन से सांठ-गांठ का आरोप, बोले- राजनीति चमकाने में लगी है कांग्रेस

By

Published : Jul 3, 2020, 4:28 PM IST

कोरोना काल में जहां हर चीज का तौर तरीका बदला है तो वहीं राजनीति भी इससे अछूती नहीं है. इसी बदले हुए तौर तरीके के बीच ईटीवी भारत संवाददाता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से खास बातचीत की.

बंशीधर भगत
बंशीधर भगत

देहरादूनः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि चीन की कांग्रेस की राजीव गांधी फाउंडेशन को आर्थिक मदद इस बात की तस्दीक करती है कि उनकी चीन के साथ सांठ-गांठ है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बंशीधर भगत ने कई मुद्दों को खुलकर बात की.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि जिस तरह से शांति काल में भी सेना लगातार अभ्यास करती है, उसी तरह से भाजपा भी बिना चुनाव के लगातार जनता के बीच सक्रिय रहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा वर्चुअल लेने के माध्यम से बिना महामारी के नियमों का उल्लंघन करे, लोगों से जुड़ रही है.

बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर लगाया चीन से सांठ-गांठ करने का आरोप.

वहीं कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए बंशीधर भगत ने कहा कि वो नियमों का लगातार उल्लंघन करते हुए अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं. बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस को भी राजनीति करने के लिए कुछ इस तरह के विकल्पों का चयन करना चाहिए, ताकि महामारी के नियमों का उल्लंघन न हो.

पढ़ेंः उत्तराखंड में अनलॉक-2.0 की गाइडलाइन जारी, शादी-समारोह पर भी छूट, जानें रियायतें

बंशीधर भगत ने कांग्रेस द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे पक्षपात के आरोप पर कहा कि किसी भी कांग्रेसी नेता पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कार्रवाई नहीं जा रही है, बल्कि इसी तरह की कार्रवाई सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ भी नियमों के उल्लंघन करने पर की जा रही है.

इसके अलावा चीन सीमा पर मौजूदा तनाव के संबंध में बोलते हुए उन्होंने कांग्रेस पर चीन से सांठ-गांठ का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन द्वारा की गई आर्थिक मदद इस बात तस्दीक करती है कि कांग्रेस चीन के साथ मिली हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details