देहरादून: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने इंदिरा हृदयेश पर दिए गए बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हमारे पहाड़ में ये आम भाषा है. अमूमन हम दिनचर्या में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. फिर भी अगर मेरे बयान से किसी को कष्ट पहुंचा है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी.
बंशीधर भगत ने इंदिरा हृदयेश को लेकर दिए गए बयान पर दी सफाई, नहीं मांगी माफी
10:31 January 06
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बंशीधर भगत की टिप्पणी पर दुख जताया है और उनके बयान के लिए इंदिरा हृदयेश से माफी मांगी है.
गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर की गई टिप्पणी पर सियासत गर्म है. इंदिरा हृदयेश ने अपने अपमान को मातृशक्ति के अपमान से जोड़ दिया. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बंशीधर भगत की टिप्पणी पर दुख जताया है और उनके बयान के लिए इंदिरा हृदयेश से माफी मांगी है.
ये भी पढ़ें:इंदिरा पर बंशीधर भगत की टिप्पणी पर मचा घमासान, सीएम ने मांगी माफी
बता दें कि बंशीधर भगत का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहा ये बयान भीमताल की एक सभा का है. जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कह रहे हैं.