उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंशीधर भगत ने इंदिरा हृदयेश को लेकर दिए गए बयान पर दी सफाई, नहीं मांगी माफी - CM Trivendra Rawat apologized

uttarakhand
बंशीधर ने दी सफाई

By

Published : Jan 6, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 7:20 PM IST

10:31 January 06

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बंशीधर भगत की टिप्पणी पर दुख जताया है और उनके बयान के लिए इंदिरा हृदयेश से माफी मांगी है.

बंशीधर ने दी सफाई.

देहरादून: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने इंदिरा हृदयेश पर दिए गए बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हमारे पहाड़ में ये आम भाषा है. अमूमन हम दिनचर्या में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. फिर भी अगर मेरे बयान से किसी को कष्ट पहुंचा है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. 

गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर की गई टिप्पणी पर सियासत गर्म है. इंदिरा हृदयेश ने अपने अपमान को मातृशक्ति के अपमान से जोड़ दिया. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बंशीधर भगत की टिप्पणी पर दुख जताया है और उनके बयान के लिए इंदिरा हृदयेश से माफी मांगी है.

ये भी पढ़ें:इंदिरा पर बंशीधर भगत की टिप्पणी पर मचा घमासान, सीएम ने मांगी माफी

बता दें कि बंशीधर भगत का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहा ये बयान भीमताल की एक सभा का है. जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कह रहे हैं.

Last Updated : Jan 6, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details