उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'लोकसभा चुनाव में जीत इतनी प्रचंड होनी चाहिए, कई सालों तक विरोधी खड़े न हो पाएं' - लोकसभा चुनाव 2024

BJP Morcha Meeting in Dehradun लोकसभा चुनाव 2024 में जीत इतनी प्रचंड होनी चाहिए कि कई सालों तक विरोधी खड़े नहीं हो पाएं. यह बात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संयुक्त मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी बैठक में कही. साथ ही मोर्चा के पदाधिकारियों को अहम टास्क भी दिए. वहीं, सीएम धामी ने भी कुछ गुरु मंत्र दिए.

BJP Morcha Meeting
बीजेपी मोर्चा की बैठक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 10:59 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सीएम धामी का बयान

देहरादून:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की मौजूदगी में लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी संयुक्त मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी बैठक आयोजित की गई. बैठक में अध्यक्ष भट्ट ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत इतनी प्रचंड होनी चाहिए कि कई सालों तक विरोधी खड़े नहीं हो पाएं. सरकार ने राज्य निर्माण कर विकास किया. अब मूल निवास और भू कानून जैसे विषयों पर भी जनता के पक्ष में निर्णय बीजेपी ही लेगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की जीत सौ फीसदी तय है, लेकिन हमारी चुनौती है, वो प्रचंड जीत, जिसके बाद विपक्ष कई सालों तक ठीक से खड़े होने की स्थिति में नहीं रहे. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव में पूरी तरह से मोर्चों पर आधारित होगा. लिहाजा, मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रमों को नीचे तक पहुंचाना है.
ये भी पढे़ंःबीजेपी में नई नहीं विधायकों की नाराजगी! पहले भी कई बार टूट चुका है सब्र का बांध, लंबी चौड़ी है लिस्ट

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास जनता का सामने करने का साहस नहीं है. तभी जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर अफवाह एवं भ्रम फैलाती है. लिहाजा, बीजेपी के कार्यकर्ताओं को अब इसी साजिश को नाकाम करना है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं, जो श्री राम को सैकड़ों सालों के बाद अपने जन्मस्थान में विराजते देख रहे हैं.

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में राम राज के प्रत्यक्षदर्शी बन रहे हैं. साथ ही भू कानून समेत तमाम मुद्दों पर कहा कि राज्य हित में ऐसे तमाम विषयों का समाधान बीजेपी ने किया है. बीजेपी भी आगे भी करेगी. सरकार के कामों के साथ साथ विश्वास भी जगाना है कि जल्द ही यूसीसी, मूल निवास और सख्त भू कानून भी बीजेपी सरकार ही लेकर आएगी.

पार्टी ने मोर्चों को दिए ये टास्क

  1. सभी मोर्चों को संख्या की दृष्टि से जिले और मंडल स्तर तक सभी बड़े आयोजन करना
  2. युवा मोर्चा को 24 जनवरी को होने वाले युवा नव मतदाता सम्मेलन को वृहद स्वरूप में लेना
  3. 26 जनवरी को मंडल स्तर तिरंगा यात्रा के तहत कम से कम 75 सवारों की बाइक रैली निकालना
  4. घर-घर कमल का झंडा लगाने से लेकर सोशल मीडिया में पार्टी का माहौल तैयार करना
  5. महिला मोर्चा को भी लखपति दीदी महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ के संवाद स्थापित कर बूथ स्तर पर महिलाओं को पार्टी के पक्ष में सक्रिय करना
  6. एससी और एसटी मोर्चा को हाल में किए अपने वर्गों के सम्मेलन की श्रृंखला को नीचे तक ले जाना
  7. बस्ती संपर्क अभियान से छूटी हुई बस्तियों में पहुंचना है. अपने वर्गों के मेधावी छात्र-छात्राओं और उनके परिवारों को सम्मानित करना
  8. ओबीसी मोर्चे को अपने समाज के अलग-अलग वर्गों और युवाओं के कार्यक्रम करना
  9. अल्पसंख्यक मोर्चा को नमो मित्र अभियान से ज्यादा लोगों को जोड़ना
  10. अल्पसंख्यक बहनों से 3 तलाक कानून के फायदे को लेकर संवाद स्थापित करना
  11. किसान मोर्चा को ग्रामीण संपर्क अभियान, प्राकृतिक खेती के उपयोग और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी से संबंधित गोष्ठी, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का सम्मेलन
Last Updated : Jan 4, 2024, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details