उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायकों का प्रशिक्षण कार्यशाला स्थगित, जानिए क्या है वजह?

8 से 10 अप्रैल तक तीन दिवसीय बीजेपी विधायकों का प्रशिक्षण कार्यशाला प्रस्तावित था. जिसे फिलहाल के लिए बीजेपी संगठन ने स्थगित कर दिया. इसके पीछे कर्नाटक चुनाव बताया जा रहा है. जिसको लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय नेताओं का कर्नाटक में दौरा रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 10:20 PM IST

बीजेपी विधायकों का प्रशिक्षण कार्यशाला स्थगित.

देहरादून:भारतीय जनता पार्टी के विधायकों का देहरादून में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला प्रस्तावित था, जिसे संगठन ने फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है. इस प्रशिक्षण शिविर को 15 मई तक के लिए स्थगित किया गया है. दरअसल, कर्नाटक में चुनाव का ऐलान हो चुका है लिहाजा तमाम राष्ट्रीय नेताओं का कर्नाटक राज्य में दौरा लगा हुआ है, जिसके चलते भाजपा संगठन ने विधायकों के प्रशिक्षण शिविर को स्थगित कर दिया है. लिहाजा, कर्नाटक चुनाव संपन्न होने के बाद प्रशिक्षण शिविर के तिथियों का ऐलान किया जाएगा.

गौरतलब है कि भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर समय-समय पर आयोजित करती रहती है. जहां पहले मंडल स्तर, जिला स्तर और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. वही, अब भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण शिविर का कार्यशाला प्रस्तावित किया गया था. विधायकों के प्रशिक्षण शिविर के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला 8 अप्रैल को शुरू होने जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही प्रशिक्षण कार्यशाला को स्थगित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:नए वित्तीय वर्ष में CM धामी ने राजस्व बढ़ाने पर दिया जोर, विभागों के लक्ष्य प्राप्ति की होगी समीक्षा

भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कुमार ने कहा देहरादून में 8 से 10 अप्रैल के बीच पार्टी विधायकों की कार्यशाला प्रस्तावित थी. इस कार्यशाला में संगठन के कार्यकलापों, सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल, विधायी कार्यों की जानकारी समेत तमाम विषयों पर चर्चा होनी थी, लेकिन कर्नाटक चुनाव की घोषणा के चलते, अधिकांश राष्ट्रीय नेता कर्नाटक में चुनाव कार्यक्रमों में रहने वाले हैं. जिसके चलते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विधायकों के प्रशिक्षण कार्यशाला को अगले 15 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details