उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिमाचल चुनावों में जुटी उत्तराखंड भाजपा, 15 विधानसभा की मिली जिम्मेदारी - Uttarakhand BJP leaders got the responsibility

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के नेताओं की अहम भूमिका होगी. उत्तराखंड भाजपा के नेता हिमाचल विधानसभा चुनाव में प्रचार की कमान संभालेंगे. उत्तराखंड भाजपा नेताओं को सीमा से सटे 15 विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सीएम धामी को भी हिमाचल चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया गया है.

Etv Bharat
हिमाचल चुनावों में जुटी उत्तराखंड भाजपा

By

Published : Oct 26, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 5:12 PM IST

देहरादून: हिमाचल चुनावों के लिए उत्तराखंड भाजपा की टीम एक्शन में हैं. हिमाचल चुनाव को लेकर उत्तराखंड भाजपा को सीमा से सटे 15 विधानसभाओं की जिम्मेदारी मिली है. जिन पर भाजपा नेता कुलदीप कुमार के नेतृत्व में बीजेपी की कई टीमें हिमाचल चुनाव में प्रचार प्रसार करेगी. भाजपा नेताओं ने इस जिम्मेदारी पर भी काम करना शुरू कर दिया है. वहीं, सीएम धामी को भी हिमाचल चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया गया है.

हिमाचल चुनाव को लेकर उत्तराखंड भाजपा ने भी कमर कस ली है. हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड भाजपा को पहले उत्तराखंड की सीमा से सटी नौ विधानसभाओं की जिम्मेदारी मिली थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 कर दिया गया है. उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया हिमाचल चुनाव में विधायक, मंत्री और सांसद भी उत्तराखंड से प्रचार प्रसार में उतरेंगे. साथ ही उन्होंने बताया उनके कार्यकर्ताओं द्वारा जो फीडबैक आ रहा है, उससे साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी सरकार रिपीट करेगी.

हिमाचल चुनावों में जुटी उत्तराखंड भाजपा

पढे़ं-उत्तरकाशी एवलॉन्च: समि‌ट कैंप पहुंचा ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार, लापता पर्वतारोहियों की होगी तलाश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया हिमाचल चुनाव प्रचार की अध्यक्षता उत्तराखंड भाजपा नेता कुलदीप कुमार द्वारा किया जा रहा है. उनके द्वारा ही टीमें गठित की जा रही हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया उत्तराखंड में भाजपा की लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कहीं न कहीं हिमाचल में भी उत्तराखंड भाजपा से काफी उम्मीद की जा रही है. जिस पर खरा उतरने के लिए लगातार उत्तराखंड भाजपा प्रयासरत है.

पढे़ं-30 अक्टूबर को होगा देहरादून मैराथन का आयोजन, 12 देशों के एथलीट लेंगे हिस्सा, कैलाश खेर बांधेंगे समां

हिमाचल चुनाव प्रचार के लिए सूची जारी: पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को इस टीम के समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है. हिमाचल चुनाव में सहभागिता करने वाले सदस्यों मे सांसद अजय टम्टा, नरेश बंसल, धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा, शिव अरोड़ा, प्रमोद नैनवाल, सहदेव पुंडीर, भूपाल राम टम्टा, फकीर राम टम्टा, मोहन सिंह बिष्ट, शक्ति लाल शाह, दुर्गेश्वर लाल, मुन्ना सिंह चौहान, बृजभूषण गैरोला, आदेश चौहान, ख़ज़ान दास, अरविंद पांडेय, कैलाश शर्मा, बलवंत सिंह भौर्याल और देहरादून मधु चौहान शामिल हैं. चौहान ने बताया की उत्तराखंड की 30 लोगों की एक टीम सितंबर माह से ही हिमाचल में चुनाव प्रबंधन में जुटी है. क्त टीम के समन्वयन का कार्य प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी देख रहे हैं.

Last Updated : Oct 26, 2022, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details