देहरादूनःइसी साल 2021 में देश के पांच अलग-अलग राज्यों पश्चिम बंगाल, केरल, असम, पुडुचेरी और तमिलनाडु राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्धीकी ने इन पांचों राज्यों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं.
उत्तराखंड के भाजपा नेता शादाब शम्स को बड़ी जिम्मेदारी, प. बंगाल के प्रभारी नियुक्त - बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा समाचार
पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा ने उत्तराखंड के भाजपा नेता शादाब शम्स को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा उत्तराखंड के भाजपा नेता शादाब शम्स को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि शादाब शम्स उत्तराखंड भाजपा की सक्रिय राजनीति में एक अहम चेहरा हैं. पश्चिम बंगाल जैसी बड़ी चुनौती शादाब शम्स को मिलना उनके बड़े कद को दिखाती है.
इसके अलावा भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा तमिलनाडु के लिए डॉ. एनएस मोहसिन, केरल के लिए नौशाद, असम के लिए अमीन पठान और पुडुचेरी के लिए सूफी एमके चिश्ती को प्रभारी बनाया गया है.