उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता दिनेश रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2,11,902 रुपए दिए दान - कोरोना महामारी के लिए दान

कोरोना महामारी से जंग लड़ने के लिए बीजेपी नेता दिनेश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख 11 हजार 902 रुपए की धनराशि दान दिया है.

dehradun
बीजेपी नेता दिनेश रावत ने दिया दान

By

Published : Jul 13, 2020, 7:57 PM IST

देहरादून: पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. कोरोना से जंग लड़ने के लिए देशभर के लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक दिनेश रावत ने कोविड-19 महामारी से जंग लड़ने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष में 2,11,902 रुपए की धनराशि दान दिया है.

इस दौरान दिनेश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को कैंट विधानसभा की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए मास्क भी भेंट किए. इस दौरान उन्होंने जनहित की समस्याओं को लेकर भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि कोरोना संकट काल में सभी लोग जरूरतमंदों की सहायता में लगे हुए हैं. उनकी तरफ से कैंट विधानसभा क्षेत्र में राशन, सैनिटाइजर, मास्क आदि का लगातार वितरण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश भ्रमण पर बीजेपी के बड़े नेता, कार्यकर्ताओं से वार्ता कर बनाएंगे आगे की रणनीति

दिनेश रावत ने कहा कि आज कोरोना महामारी के दौर में समाज का हर वर्ग आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. ऐसे विकट समय में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details