उत्तराखंड बीजेपी किसान मोर्चा ने विपक्ष पर उठाए सवाल देहरादून: गुरुवार को उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय पर उत्तराखंड भाजपा किसान मोर्चा ने संसद के बाहर हुए उपराष्ट्रपति के अपमान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है. इसी बीच उत्तराखंड भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर ने विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल संसदीय परंपराओं का अपमान नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस की संस्कृति को दिखाता है. वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने इसे बेहद शर्मनाक बताया.
उत्तराखंड भाजपा किसान मोर्चा ने भाजपा पर साधा निशाना:उत्तराखंड भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर ने बताया कि राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान के विरोध में उत्तराखंड के हर जिले में किसान मोर्चा विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इसी बीच पुतला दहन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हारी है, इसलिए कांग्रेस इस तरह से खीज उतार रही है. ऐसे में उत्तराखंड किसान मोर्चा इस प्रकरण की कड़ी निंदा करता है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में करन माहरा ने कहा जनता के मुद्दे उठाएंगे, पार्टी वर्कर्स ईवीएम से डरे
भाजपा ने मांफी मांगने की उठाई मांग:जोगेंद्र पुंडीर ने बताया कि विपक्ष को इस पर माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में किसी पदाधिकारी के साथ-साथ किसी भी संसद के सदस्य के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार न हो उसको लेकर आश्वासन देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्ष लगातार किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर सरकार के खिलाफ राजनीति करती है, वो निंदा योग्य नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ किसान परिवार से आते हैं.
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने भी विपक्ष पर बोला हमला मदन कौशिक ने भी साधा निशाना:पूर्व कैबिनेट मंत्री, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा जिस तरह से टीएमसी के सांसद ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की है वह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा ऐसा आचरण सीधे-सीधे प्रदर्शित करता है कि विपक्ष के लोगों को ना तो किसी पद अथवा व्यक्ति की कोई गरिमा का ध्यान है . उन्होंने कहा आज इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है. उन्होंने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ऐसे तमाम बदतमीज वह मर्यादाहीन काम करने वाले लोगों को सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़ें:भाजपा कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों की सुनवाई का फरमान, विपक्ष ने उठाया ये सवाल