देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Elections 2022) में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन राज्यों में आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है. साथ ही 7 चरणों में चुनाव कार्यक्रम भी घोषित हो चुके हैं. उत्तराखंड में एक चरण में ही चुनाव संपन्न होगा. वहीं अब भाजपा जनता के सुझावों से आगामी चुनावों को लेकर घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में 12 से 15 जनवरी के बीच प्रदेश के समस्त जिलों में सुझाव पत्र पेटिका एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
इन अवसर पर संबंधित जनपद के सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी समेत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एलईडी रथों में लगी सुझाव पेटिका, उपस्थित जनता और अन्य माध्यमों से आए सुझावों को पार्टी संगठन को सौंपा जाएगा. जहां-जहां ये कार्यक्रम होंगे वहां पार्टी के बड़े नेता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि, पार्टी की भावी नीति निर्धारण को नियोजित करने के लिए विधानसभा स्तर पर एलईडी रथों के साथ लगी सुझाव पेटिका में जनता से सुझाव एकत्र किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में निर्धारित तिथि को संबंधित जिले में मौजूद ऐसे रथों से सुझाव पत्र पेटिका को सार्वजनिक रूप में संबंधित विधानसभा प्रभारियों द्वारा जिलाध्यक्ष के माध्यम से संगटन को सौंपा जाएगा. इस अवसर पर पार्टी की कोशिश होगी कि मौके पर मौजूद अधिक से अधिक लोगों के सुझाव भी तत्काल पेटिका में एकत्र किए जाएं. इस मौके पर स्थानीय सांसद, विधायक व प्रदेश संगठन द्वारा निर्धारित पदाधिकारियों समेत समस्त संगठन पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष व स्थानीय नेता उपस्थित रहेंगे.