उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड दौरे पर दुष्यंत कुमार गौतम, धामी मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर हुई 'सुगबुगाहट'

By

Published : Jul 13, 2023, 10:43 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 10:52 PM IST

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच उत्तराखंड पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने पार्टी कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जबकि बुधवार देर रात मुख्यमंत्री ने भी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. लेकिन ऐसे में दोनों ही मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर स्पष्ट जवाब देने से बच रहे हैं.

dushyant kumar gautam
दुष्यंत कुमार गौतम

उत्तराखंड दौरे पर दुष्यंत कुमार गौतम

देहरादूनःउत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम गुरुवार को देहरादून पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के संगठन के पदाधिकारियों के साथ कई घंटों तक बैठक की. भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के देहरादून भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर कुछ समय के लिए राजनीतिक 'पंडितों' के कान खड़े हो गए. सियासी गलियारों में चर्चाएं मंत्रिमंडल विस्तार की होने लगी. क्योंकि सीएम और पार्टी अध्यक्ष के दिल्ली से आने के बाद संगठन और सरकार के बीच एक्टिविटी बढ़ी है. हालांकि, प्रभारी ने इस विषय पर कहा कि अभी सरकार और संगठन का पूरा फोकस आपदा राहत कार्यों पर है और पार्टी की पहली प्राथमिकता लोगों तक मदद पहुंचाना है. ऐसे समय में वह मंत्रिमंडल विस्तार पर ज्यादा चर्चा नहीं कर सकते हैं.

गुरुवार को देहरादून पहुंचे उत्तराखंड भाजपा प्रभारी ने प्रदेश मुख्यालय में संगठनों के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक ली और कई विषयों पर चर्चा की. लेकिन बैठक के बाद जब प्रभारी से बैठक का विषय और उत्तराखंड आने के विषय पर पूछा गया तो उन्होंने वही जवाब दिया, जो मुख्यमंत्री ने बुधवार देर रात पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक के बाद मीडिया को दिया था. प्रभारी ने जवाब दिया, 'वह तो केवल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और उससे खराब हो रहे हालातों पर चर्चा करने और आपदा राहत में पार्टी के योगदान को लेकर बात करने आए हैं. उन्होंने कहा कि, 'आपदा राहत कार्यों का फीडबैक लेने और संगठन की राहत कार्यों में कैसी भूमिका है? उसकी रणनीति बनाने के साथ संगठन के अन्य कार्यक्रम कैसे चल रहे हैं? उनकी समीक्षा करने के लिए उत्तराखंड दो दिवसीय दौरे पर हैं'.
ये भी पढ़ेंःधामी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गर्म हुआ चर्चाओं का बाजार, 15 जुलाई के बाद मिलेगा 'उपहार'

कांग्रेस पर निशानाः प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ विपक्ष, कांग्रेस को बचाने की चिंता कर रही है और दूसरी तरफ भाजपा आपदा में फंसे लोगों के लिए चिंतित है. कांग्रेस राजनीति चमकाने के लिए आपदा राहत की डिमांड करती है. जबकि राजनीति बचाने के लिए दिल्ली भाग जाती है. कांग्रेस को वाकई में जनता और जन सरोकारों से दूर-दूर तक कोई मतलब नहीं है.

आपदा पर चर्चा: दुष्यंत कुमार गौतम ने बताया कि केंद्र सरकार से मिली 143 करोड़ की शुरुआती मदद से प्रदेश में धामी सरकार सभी आपदा प्रभावितों को जरूरी राहत उपलब्ध करवाएगी. भाजपा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सरकारी और गैर सरकारी सुविधाएं और राहत दिलाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम पर काम कर रही है. शुक्रवार को वह सभी विधायकों से ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से आपदा को लेकर चर्चा करेंगे.

यूसीसी पर कहा... इसके अलावा प्रदेश में चल रही यूसीसी के अहम विषय पर भी प्रभारी ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि इसे देश के नवनिर्माण, आम जनमानस की सुविधा और सहयोग के लिए लाया जा रहा है. हर स्तर पर इस विषय को लेकर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. उसके बाद ही इसे प्रदेश इसे लागू किया जाएगा. ऐसा करने वाला उत्तराखंड राज्य संभवत पहला राज्य होगा.
ये भी पढ़ेंःराज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे सीएम धामी, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज

Last Updated : Jul 13, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details