उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP दफ्तर में '60 पार' के नारे वाला पोस्टर गायब! नया स्लोगन 'उत्तराखंड की पुकार, मोदी-धामी सरकार'

बीजेपी पार्टी कार्यालय के भीतर लगे 'इस बार भाजपा सरकार अबकी बार 60 पार' के पोस्टर गायब दिखाई दिए. यही नहीं पार्टी कार्यालय में जो वीडियो चलाए जा रहे थे. उसमें मुख्यमंत्री के साथ यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य के साथ ही सुबोध राकेश जैसे नेता भी दिखाई दे रहे थे. जो कि भाजपा को छोड़कर दूसरे दलों का दामन थाम चुके हैं. ऐसे में बीजेपी ने नया पोस्टर लॉन्च किया है.

Dehradun BJP Office
देहरादून भाजपा कार्यालय

By

Published : Jan 27, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 4:31 PM IST

देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) के नारे लोकतंत्र के उत्सव को रोचक बना रहे हैं. इन नारों के जरिए दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और खुद को दूसरों से बेहतर बता रहे हैं. उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय पर अबकी बार 60 पार के पोस्टर गायब होने की खबर आज पार्टी कार्यालय में चर्चाओं में रही. दरअसल, पार्टी दफ्तर के भीतर लगे विशाल पोस्टर पर इस बार भाजपा सरकार अबकी बार 60 पार का नारा दिया गया था. लेकिन अब इस पोस्टर को हटा कर नए स्लोगन के साथ लॉन्च किया गया है.

उत्तराखंड में टिकट बंटवारे के साथ ही भाजपा के अंदर बगावत के सुर तेज हो हैं, पार्टी दफ्तर के भीतर लगे पोस्टर में बदलाव और भाजपा की यात्राओं को लेकर चल रहे वीडियो भी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बने रहे.

BJP दफ्तर में '60 पार' का नारा देने पोस्टर गायब!

पढ़ें-किशोर के बीजेपी में शामिल होने पर बोले हरीश रावत,'उनका ये पतन देखकर काफी आहत'

दरअसल, पार्टी कार्यालय के भीतर लगे 'इस बार भाजपा सरकार अबकी बार 60 पार' के पोस्टर गायब दिखाई दिए. यही नहीं पार्टी कार्यालय में जो वीडियो चलाए जा रहे थे. उसमें मुख्यमंत्री के साथ यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य के साथ ही सुबोध राकेश जैसे नेता भी दिखाई दे रहे थे. जो कि भाजपा को छोड़कर दूसरे दलों का दामन थाम चुके हैं.

हालांकि इस मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि अब की बार 60 पार के नारे को पोस्टर से हटाकर अब लोगों के दिलों तक पहुंचा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है और भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ 60 पार के नारे को पूरा करेगी.

Last Updated : Jan 27, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details