उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

#MannKiBaatAt100: BJP नेताओं को दी गई जिम्मेदारी, CM धामी नैनीताल में तो महेंद्र भट्ट माणा में सुनेंगे मन की बात - PM Modi Mann Ki Baat Program

पीएम मोदी की 'मन की बात' के 100वें संस्करण को खास बनाने में भाजपा जुटी हुई है. इसी क्रम में भाजपा संगठन ने नेताओं को जिम्मेदारियां भी दी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी नैनीताल में तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट माणा गांव में लोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 29, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 1:48 PM IST

मन की बात कार्यक्रम के लिए भाजपा ने कसी कमर

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) का 100वां प्रसारण 30 अप्रैल (रविवार) को होने जा रहा है. जिसकी तैयारियों में भाजपा संगठन दमखम से जुटा हुआ है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को किया था. जिसके बाद से ही समय-समय प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते रहे हैं.इसी क्रम में 30 अप्रैल को पीएम इस कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को संबोधित करने जा रहे हैं. जिसके लिए प्रदेश भाजपा ने तमाम नेताओं की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है.

मन की बात कार्यक्रम को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कार्यक्रम को 52 भाषाओं और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है. साथ ही कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार मन की बात कार्यक्रम को करीब 100 करोड़ लोग एक बार सुन चुके हैं. वहीं करीब 28 करोड़ लोग रेगुलर मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे हैं. हालांकि, मन की बात कार्यक्रम का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. दर्शकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव, शक्तिशाली और निर्णायक भूमिका पर जनता का भरोसा, तमाम विषयों पर सहानुभूति पूर्वक दृष्टिकोण का विकास और नागरिकों से सीधी बात प्रेरणादायी रही है. हालांकि, मन की बात कार्यक्रम के लिए भाजपा ने प्रदेश के नेताओं की अलग-अलग पर जिम्मेदारी तय की गई.
पढ़ें-सीएम धामी का दिल्ली दौरा, ज्योतिराज सिंधिया से करेगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

जिसके तहत, सीएम पुष्कर सिंह धामी जहां नैनीताल में मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. तो वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भारत के प्रथम गांव माणा में स्थानीय लोगों के साथ मन की बात को सुनेंगे. सीएम धामी ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के लिए प्रदेश के सभी विद्यालयों, ग्राम सभाओं, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक और आईटीआई में मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम धामी ने कहा कि रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का 100वां संस्करण कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रविवार यानी 30 अप्रैल को सभी विद्यालयों, ग्राम सभाओं, डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक और आईटीआई समेत अन्य जगहों पर मन की बात कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की जानी है.

Last Updated : Apr 29, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details