उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी भूल गई पार्टी की टैग लाइन, चुनिंदा पर ही लागू है 'एक व्यक्ति एक पद' का फार्मूला - उत्तराखंड न्यूज

बीजेपी में एक व्यक्ति को एक ही पद दिए जाने की पार्टी लाइन तय की गई है, लेकिन उत्तराखंड संगठन में तो शीर्ष से लेकर अंत तक कई लोग दोहरी जिम्मेदारियों को एक साथ निभा रहे हैं. इनमें खुद अजय भट्ट भी शामिल हैं, जो प्रदेश अध्यक्ष के साथ नैनीताल लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद भी हैं.

uttarakhand bjp

By

Published : Jul 25, 2019, 12:03 AM IST

देहरादूनःबीजेपी में एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला चुनिंदा नेताओं पर ही लागू किया गया है. जबकि संगठन और सरकार में दोहरी जिम्मेदारी संभालने वालों के लिए एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला भुला दिया गया है. इनमें पार्टी के पांच विधायक समते प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का भी नाम शामिल है. जो दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

एक व्यक्ति एक पद फार्मूला भूली बीजेपी संगठन.

दरअसल, बीजेपी में एक व्यक्ति को एक ही पद दिए जाने की पार्टी लाइन तय की गई है, लेकिन उत्तराखंड संगठन में तो शीर्ष से लेकर अंत तक कई लोग दोहरी जिम्मेदारियों को एक साथ निभा रहे हैं. इनमें खुद अजय भट्ट भी शामिल हैं, जो प्रदेश अध्यक्ष के साथ नैनीताल लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद भी हैं. इसी तरह पार्टी के 5 विधायक हैं, जो संगठन में अलग-अलग महत्वपूर्ण पदों पर आसीन है.

ये भी पढे़ंःदावों की पोल खोलती तस्वीर: 8KM पैदल डंडी-कंडी के सहारे बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल

इसी कड़ी में मेयर सुनील उनियाल गामा को भी संगठन में मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. इनसे हटकर बीजेपी संगठन में छह ऐसे पदाधिकारी भी हैं, जो सरकार में दायित्वधारी के तौर पर खास मेहरबानी पाए हुए हैं. हालांकि प्रदेश मीडिया प्रभारी विधायकों और सांसद के पद पर आसीन पदाधिकारियों की दोहरी जिम्मेदारी नहीं मान रहे हैं.

बीजेपी संगठन में एक व्यक्ति एक पद फार्मूले के तहत महज दो दायित्व धारियों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इसमें पूर्व प्रदेश महामंत्री और मौजूदा दायित्व धारी नरेश बंसल और गजराज बिष्ट हैं. वहीं, पार्टी संगठन का एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला मौजूदा स्थितियों में बिल्कुल भी अनुकूल नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में संगठन के इस रवैया के बाद पार्टी लाइन को लेकर विवाद भी होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details