देहरादून: भारतीय जनता पार्टी की 4 अक्टूबर को कोर ग्रुप की बैठक होने जा रही है. कल बीजेपी राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचेंगे. दोनों पार्टी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे.
दो दिवसीय दौरे पर भाजपा राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक सहित कईं अन्य बैठक को में भाग लेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी 3 अक्टूबर को देहरादून पहुंचेंगे. उन्हें भी 4 अक्टूबर को कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होना है. इसके अलावा वह कल 3 अक्टूबर को हरिद्वार में और 4 अक्टूबर को देहरादून में प्रेस वार्ता करेंगे.
ये भी पढ़ें:जल्द होगा सौंग और जमरानी परियोजना का शिलान्यास, केंद्र से होगा धन आबंटन
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा कि शिव प्रकाश 3 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आ रहे हैं. वह 4 अक्टूबर तक यहां रहेंगे और विभिन्न बैठकों में मार्गदर्शन करेंगे. इन बैठकों में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक और राज्य के मंत्रियों के साथ बैठक शामिल है. कोर कमेटी की बैठक 4 अक्टूबर को है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में शिव प्रकाश शामिल रहेंगे. कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री, राज्य सरकार के मंत्री और अन्य पद पदाधिकारी भाग लेंगे.