देहरादून:राज्य में राजनीतिक सरगर्मियों के बीचगैरसैंण विधानसभा सत्र को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है और ज्यादातर विधायक-मंत्री देहरादून पहुंचे हैं, जहां बीजापुर स्थित सेफ हाउस में उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में सभी ने शिरकत की. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सांसद अजय भट्ट, माला राज्य लक्ष्मी शाह, संगठन महामंत्री अजय कुमार और प्रदेश महामंत्री कुलदीप बैठक में मौजूद रहे. बैठक करीब आधा घंटे तक चली. बैठक के बाद सभी लोग अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए. हालांकि, सभी के जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा सेफ हाउस पहुंचे.
वहीं, बैठक के मुस्कुराकर बाहर निकले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाव-भाव देखकर फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं पर विराम लग गया है. दरअसल, एकाएक बुलाई गई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक की खबर के बाद से नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें शुरू हो गई थीं. कहा जा रहा था कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों को देहरादून भेजा गया है.