देहरादून: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के एक बार फिर से बाद कल शाम 6:00 बजे भाजपा कोर ग्रुप की बैठक देहरादून बीजापुर गेस्ट हाउस में होने जा रही है. जेपी नड्डा के दौरे के बाद होने वाली यह कोर ग्रुप की बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि शनिवार शाम 6:00 बजे बीजापुर गेस्ट हाउस में पार्टी कोर ग्रुप की बैठक होने जा रही है. इस दौरान पिछली बैठक में दिए गए तमाम दिशा-निर्देशों की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण हैं.