उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP कोर ग्रुप की बैठक में 'सेवा ही संगठन' पर मंथन - BJP कोर ग्रुप की बैठक में 'सेवा ही संगठन' पर मंथन

आगामी 30 मई को केंद्र की बीजेपी सरकार के सात साल पूरे होने जा रहे है, उसके कार्यक्रमों को लेकर बैठक में चर्चा की कई.

Uttarakhand BJP news
Uttarakhand BJP news

By

Published : May 27, 2021, 5:24 PM IST

Updated : May 27, 2021, 9:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक प्रदेश मुख्यालय में खत्म हो गई है. बैठक पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के अध्यक्षता में हुई थी. राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के अलावा चारों महामंत्री, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, लोकसभा सांसद अजय भट्ट और उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री धन सिंह रावत मौजूद हे.

आगामी 30 मई को केंद्र की बीजेपी सरकार के सात साल पूरे होने जा रहे हैं. उसके कार्यक्रमों को लेकर बैठक में चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बैठक ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 तारीख को होने वाले सेवा ही संगठन कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा हुई. वहीं राजनीतिक घटनाक्रमों पर 15 दिन बाद दोबारा संगठन कोर ग्रुप की बैठक करेगा.

पढ़ें-सल्ट विधायक महेश जीना ने ली शपथ, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

बता दें कि गुरुवार को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की अध्यक्षता में पहले मोर्चा प्रभारियों की बैठक हुई. इसके बाद शाम को चार बजे कोर ग्रुप की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मोदी सरकार के 7 सात पूरे होने पर 30 मई को सरकार किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाएगी. इस दिन को सेवा ही संगठन अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक और सांसदों को भेजेगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और मंत्री शामिल नहीं होंगे. इसके लिए महामंत्री सुरेश भट्ट को जिमेदारी दी गयी है.

इसके अलावा मदन कौशिक ने बताया कि मोर्चा प्रभारियों की बैठक में जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का भी विषय आया है. 2022 के चुनाव के लिए रणनीति की बात हो या फिर मुख्यमंत्री किस सीट से चुनाव लड़ेंगे सहित तमाम राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर इस बैठक में चर्चा नहीं हुई है. तमाम राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर 15 दिन बाद एक बार फिर से कोर ग्रुप की बैठक होगी और संभवतः तब तक लॉकडाउन भी खत्म हो जाएगा और उसके बाद राजनीतिक विषयों पर चर्चा की जाएगी.

Last Updated : May 27, 2021, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details