उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजापुर गेस्ट हाउस में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक जारी, सभी बड़े नेता मौजूद - BJP core committee meeting at Bijapur guest house

बीजापुर गेस्ट हाउस में उत्तराखंड भाजपा की कोर कमेटी की बैठक चल रही है. जिससे केंद्र और प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद हैं.

uttarakhand-bjp-core-committee-meeting-in-dehradun
बीजापुर गेस्ट हाउस में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक जारी

By

Published : Oct 4, 2020, 3:24 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस के सेफ हाउस में उत्तराखंड भाजपा की कोर कमेटी की बैठक चल रही है. जिसमें भाजपा के टॉप लीडर शामिल हैं. कोर कमेटी की इस बैठक को उत्तराखंड भाजपा के लिए लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

भाजपा कोर कमेटी की यह बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू हो गई थी, जो कि अभी तक चल रही है. इस बैठक में उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित केंद्र और राज्य के सभी बड़े नेता मौजूद हैं.

बीजापुर गेस्ट हाउस में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक जारी

पढ़ें-हाथरस कांड: प्रियंका बोलीं- हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, कोई हमें रोक नहीं सकता


बैठक में संगठन के लिहाज से राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश मौजूद हैं. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पार्टी को कैसे और मजबूत किया जायेगा, बैठक में इस रणनीति पर चर्चा हो रही है.

पढ़ें-मीडिया के सवालों से बचते नजर आए निशंक, महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर साधी चुप्पी

इसके साथ ही पार्टी की रीतियों और नीतियों को भी आम जनता तक कैसे प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाए, इस पर भी मंथन किया जाएगा. उत्तराखंड में 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं की कार्यप्रणाली की मजबूती को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details