देहरादून: उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने 252 में से 235 मंडलों में प्रशिक्षण का काम पूरा कर लिया है. बाकी शेष मंडलों में नंवबर के अंत तक प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर पार्टी ने बताया कि भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग, जो पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर आयोजित किए गए हैं. उसमे प्रथम दो चरण में 252 में से 235 मंडलों में प्रशिक्षण कार्य पूरा हो चुका है. शेष 17 मंडलों में प्रशिक्षण की योजना बना ली गई है.
प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी ज्योति गैरोला ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 अक्टूबर को प्रारम्भ हुआ था. प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने हरिद्वार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में उद्घाटन किया था. पहले चरण में 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक और दूसरे चरण में 6 से 12 नवंबर तक प्रशिक्षण दिए गए. इस प्रकार कुल 235 मंडलों में प्रशिक्षण कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुका है. ज्योति गैरोला ने प्रशिक्षण वर्ग को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा प्रशिक्षण वर्ग है. इन वर्गों में 512 ट्रेनर ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया है.