देहरादूनःकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं, गृह मंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारियां कर ली है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ कर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार आज अमित शाह देहरादून पहुंच रहे हैं. जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही महिलाओं से जुड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे.
ये भी पढ़ेंःघसियारी कल्याण योजना को लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, धामी सरकार को घेरा
देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के जुटने की उम्मीद है. कार्यक्रम को देखते हुए न केवल कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा संबंधी तैयारियों को मुकम्मल किया गया है, बल्कि बाकी व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल से डिजिटली आम लोगों के जुड़ने की व्यवस्था की जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश के करीब 900 से ज्यादा जगहों से लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे.
ईटीवी भारत की टीम ने अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर हो रही तैयारियों का जायजा लिया और इस दौरान तैयारियों को देखने पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल से बात की. नरेश बंसल ने कहा कि अमित शाह का देवभूमि से काफी लगाव है. ऐसे में केंद्र सरकार का सहयोग हर मामले में उत्तराखंड को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंःबारिश ऐप के बाद मंत्री धन सिंह रावत का नया बयान, अब गांवों में खुलवाएंगे 'घास की दुकान'
बीते दिनों उत्तराखंड में आई आपदा के दौरान भी गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद से रातों रात देहरादून पहुंचे थे. अगले दिन उन्होंने आपदा ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया था और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. बंसल ने बताया कि पहाड़ की महिलाओं को चारा-पत्ती आदि लाने के लिए जंगल का रुख करना पड़ता है. ऐसे में महिलाएं दुर्घटनाओं का शिकार भी होती थीं. इसे देखते हुए सरकार अब उनके गांव में चारा मुहैया कराने जा रही है.
गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रमःकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे का कार्यक्रम जारी हो चुका है. इसके तहत गृह मंत्री शनिवार यानी आज 10.30 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां 11.15 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून पहुंचेगे. उसके बाद 11.30 कार्यक्रम स्थल बन्नू स्कूल के ग्राउंड पहुंचेंगे. जहां वे घसियारी योजना समेत कई विभागों की योजनाओं की शुरुआत करेंगे.