देहरादून: उत्तराखंड में इन कांग्रेस और बीजेपी के बीच किसका दामन ज्यादा गंदा इसको लेकर रार छिड़ी हुई है. दोनों की पार्टियों के नेता इन दिनों एक-दूसरे के कारनामे उजागर करने में लगे हुए हैं. सोमवार को देहरादून में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पार्टी नेताओं ने प्रेस वार्ता की और बीजेपी सरकार में हुई भर्ती घोटाले पर अपनी सफाई दी और कांग्रेस को घोटालों की पार्टी (Congress was born out of scam) बताया है.
बीजेपी और कांग्रेस में अजीब कंपटीशन, किसकी कमीज ज्यादा मैली इस पर जोर - Uttarakhand BJP and Congress
उत्तराखंड में विधानसभा से लेकर अलग-अलग सरकारी विभागों में हुई भर्तियों के भ्रष्टाचार के मामलों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई (recruitment scams in Uttarakhand) है. दोनों ही पार्टियां युवाओं को इंसाफ दिलाने के बजाए ये दिखाने में लगी हुई हैं कि बड़ा भ्रष्टाचारी कौन है? कांग्रेस के नेता बीजेपी का भ्रष्टाचार उजागर कर रहे हैं तो बीजेपी (BJP state spokesperson Suresh Joshi) वाले कांग्रेस के घोटाले की लिस्ट लेकर अपने आप को बचाने में लगे हुए हैं.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी (BJP state spokesperson Suresh Joshi) ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जिसका जन्म ही घोटाले से हुआ है और आज वही कांग्रेस सवाल उठा रही है. देश आजाद होते ही कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया (Congress was born out of scam) था. 1948 में कांग्रेस ने जीप घोटाला किया, जिसमें 1500 जीप का घोटाला हुआ. सन 2002 में राज्य में जब कांग्रेस का सरकार बनी तो कई घोटाले किए गए. चाहे वो दारोगा घोटाला हो या पटवारी घोटाला. हमने विपक्ष में रह कर हंगामा किया था. तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कई अधिकारियों को निलंबित किया था.
बीजेपी सरकार के दामन पर लगे भर्ती घोटाले के आरोपों पर प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि उनकी सरकार किसी को नहीं छोड़गी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC paper leak) मामले में जांच बैठाकर कई लोगों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया. इस कांड में जो भी शामिल होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो इनकी नैतिकता कहां थी, लेकिन बीजेपी की सरकार ने जो भी कहा उसको पूरा करेगी.