देहरादून: कर्मकार कल्याण बोर्ड को लेकर सुर्खियों में रहे मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर से चर्चाओं में आ सकते हैं. दरअसल, कथित साइकिल घोटाले के मामले में अब जांच को तेज कर दी गई है. मामले में संबंधित विभाग से जिलाधिकारी ने डिटेल मांगी थी, जो जांच अधिकारी को मिल चुकी है. जल्द ही जांच पूरा किया जाएगा.
उत्तराखंड में पिछले दिनों हुए कथित साइकिल घोटाले की जांच में तेजी लाई गई है. देहरादून जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव को मामले की जांच सौंपी गई है. वह इस मामले में सभी तथ्यों को देख रहे हैं. इस दौरान संबंधित विभाग से साइकिल खरीद और बांटे जाने से जुड़ी फाइलें मांगी गई थी, जो जांच अधिकारी को मिल चुकी हैं. जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में सभी तथ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा चुके हैं. इस मामले में फिलहाल आकलन किया जा रहा है, उसके बाद पूरी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेज दी जाएगी.